आम आदमी पार्टी ने INDIA गठबंधन प्रत्याशी का दावा

0
75

अवधनामा संवाददाता

भाजपा का संकल्प पत्र एक जुमला पत्र, भाजपा बताए दो करोड़ नौकरियां, 15 लाख रुपया, किसानों की आय दुगुनी वादे का क्या हुआ ?

पीएम मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी 42 वर्षों में सबसे अधिक .. आम आदमी पार्टी

भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर, 400 का सिलेंडर 1200 का हो गया. आटा, दाल दूध तेल पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे
उद्योगपतियों को लूट की छूट, आम आदमी बेहाल

सोनभद्र/ब्यूरो आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी, सांसद संजय सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को INDIA गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करने को निर्देशित किया गया हैं. आम आदमी पार्टी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने उत्तर प्रदेश INDIA गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव से उनके आवास इमरती कॉलोनी में औपचारिक भेट कर गठबंधन के के साथ खड़े होकर ,संयुक्त सहयोग पर चर्चा हुई। *कल 17 अप्रैल 2024 दिन के 12 बजे सपा कार्यालय में INDIA गठबंधन के अन्य घटक दलों के जिलाध्यक्ष के साथ संयुक्त बैठक की योजना है।*
लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी ने जुमला पत्र बताया . जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा भाजपा के संकल्प पत्र से महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की एमएसपी गायब है .भाजपा की पिछली घोषणाएं जमीन पर आज तक नहीं आ पाई. भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में संकल्प पत्र में वादा किया था, 20 करोड़ नौकरियां, काला धन, 15लाख रुपया, किसानों की आय दोगुनी, सभी को पक्का मकान का मोदी जी का वादा क्या हुआ ? भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है . 400 का सिलेंडर 1200 का हो गया. आटा, दाल दूध तेल पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं .उद्योगपतियों को लूट की छूट है आम आदमी बेहाल है ।
*जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा* देश में अघोषित इमरजेंसी लगी है फर्जी मुकदमे लगाकर विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है , चुनाव के वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया, उनको जेल में डालकर प्रचार करने से रोका गया. भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है । जनता जेल का जबाब वोट से देगी ।
*सपा जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा* कि प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में ईंधन और दवाओं की कीमतें काफी बढ़ गई हैं।
“पीएम मोदी के कार्यकाल में, बेरोजगारी 42 वर्षों में सबसे अधिक हो गई। किडनी की बीमारियों, कैंसर और तपेदिक की दवाओं की लागत भी काफी बढ़ गई।”अग्निवीर योजना से युवाओं को धोखा दिया गया था। भाजपा सरकार में नौजवानों को रोजगार मांगने पर लाठियां मिली हैं .
*वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम आसरे ने कहा* कि 2024 के चुनाव में गलती से भी भाजपा को वोट न चला जाए अगर भाजपा को वोट दिया तो चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार संविधान को बदल देगी और देश में खुलेआम तानाशाही का राज होगा इसलिए जनता से अपील करता हू कि भारी मतों से गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाएं .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here