रामनवमी के पूर्व संध्या पर जन जागरूक यात्रा निकली गई

0
91

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। मंगलवार को सोनभद्र नगर के मध्य स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा रामनवमी के पूर्व संध्या पर पर जन जागरूक यात्रा निकलi गई अखाड़ा समिति के अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा कि यह यात्रा दिनांक 17 अप्रैल 2024 को निकालने वाले भव्य श्री राम दरबार शोभा यात्रा मैं सभी राम भक्त को आमंत्रण के लिए निकलi गई है
यात्रा का मुख्य मार्ग श्री राम जानकी मंदिर से होते हुए में चौक में चौक से बरौली चौराहा बरौली चौराहे से वापस श्री राम जानकी मंदिर पर समापन किया गया और मार्ग पर सभी राम भक्तों से यात्रा में शामिल होने के लिए निवेदन किया गया कि आप सभी अपने इष्ट मित्रों के साथ यात्रा में शामिल हो
अखाड़ा परिषद के महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान राम की शोभायात्रा जन्मोत्सव पर ऐतिहासिक तौर पर सोनभद्र नगर वासी मनाएंगे ।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह जी ने कहा कि यह छत्रपति चैत्र नवरात्रि की रामनवमी विशेष है इस आते हैं कि इस वर्ष भगवान राम अपनी निवास में प्रभात पधारे हैं सभी हिंदू बंधुओ से निवेदन है इस रामनवमी को विशेष शौर्य नवमी मनाने के लिए आप भारी से भारी संख्या में कार्यक्रम में पधारे और अपने घर पर दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाए ।
आमंत्रण यात्रा में मुख्य रूप से राम दरबार अखाड़ा के प्रशासनिक प्रमुख मनीष अग्रहरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय जैन, गिरजा शंकर उर्फ़ अनिल द्विवेदी, अनुपम त्रिपाठी, अरविंद पांडे, अजय कुमार श्रीवास्तव, अरुण चौबे, हर्ष प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, अखिलेश कश्यप, सूरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, अशोक भारती, गुड़िया त्रिपाठी, मंजू गिरी, रितु अग्रहरि, रघुनंदन त्रिपाठी, श्याम बहादुर सिंह, प्रभु सोनी, संतोष भारती, बुल्लू केसरी , श्याम उमर, विनोद सोनी सुमित तमाम राम भक्त उपस्थित रहे ।।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here