बनयाना गांव में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

0
90

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। विकास खण्ड मड़ावरा की ग्राम पंचायत बनयाना में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। गौरतलब है कि आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि प्रशासन द्वारा निर्धारित किये प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसके लिए विकास खण्ड मड़ावरा की ग्राम पंचायत बनयाना में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान करने के लिए दूसरे लोगों को भी जागरूक किया। इस दौरान ग्रामीणों व बच्चों को शपथ दिलायी गयी कि वह लोकतंत्र के महान पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुये संविधान में निहित मत के अधिकार का प्रयोग करेंगे। बिना किसी प्रलोभन के मतदान करेंगे। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित तिथि पर मतदान केन्द्र पहुंच कर मत का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान खूबचंद, ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक दुबे, शिक्षक सुजान सिंह पटेल, भूपेन्द्र निरंजन, रामप्रकाश निरंजन, संयोगिता गुप्ता कोटेदार, अमर सिंह, रोजगार सेवक लखन, इमरत सिंह, शिवादित्य सिंह, रवि रजक, चैतू, जानकी लोहार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here