सत्रह जोड़ों ने बाबा सदन के दरगाह पर कहा कुबूल है …

0
157
????????????????????????????????????

इज्तिमाई शादियों को लेकर बाबा सदन की दरगाह पर एकत्र हुये जायरीन

ललितपुर। हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह की दरगाह पर 31 मार्च से 4 अप्रैल तक चले उर्स के बाद रविवार के दिन सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ। इसमें 17 जोड़ों को मुस्लिम रीति-रिवाज से बाबा के दरबार में शहर पेश इमाम हाफिज मुवीन खान के अलावा रब्बानी मौलाना, हाफिज हारून खान, हाफिज असगर व अन्य इमामों ने निकाह करवाया। इससे पहले उर्स में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक मशहूर शायरों व कब्बालों ने शानदार कार्यक्रम पेश किया। रमजान की वजह से 4 अप्रैल को होने वाली इज्तिमाई शादियां ईद बाद 14 अप्रैल को सम्पन्न कराई गईं। रविवार को हजरत बाबा सदनशाह दरगाह परिसर में इज्तिमाई शादियों के लिए पंजीकृत किये गये जोड़े अपने रिश्तेदारों के साथ मौजूद मौजूद रहे। इस दौरान 17 जोड़ों का शरीअत के अनुसार निकाह संपन्न कराया गया। पहले दोनों ही पक्षों की रजामंदी के लिए काजियों ने निकाह की कुबूलबंदी करवाई। जैसे ही वधु पक्ष की ओर से कुबूल की आवाज सुनायी दी और मेहर के अलावा अन्य परंपरागत विवाह की तैयारियां शुरू हुईं। दरगाह परिसर में नये जोड़ों तथा उनके नये जीवन को खुशामदीद कहने के लिए आये रिश्तेदारों का मजमा लगा रहा। इसके अलावा कमेटी की ओर से जोड़ों को उपहार भी दिए गए। जोड़े नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों समेत टीकमगढ़, झांसी, सागर, अशोकनगर, नरसिंगपुर, विदिशा, चित्रकूट आदि से आये। उन्होंने बाबा सदनशाह की पवित्र दरगाह पर माथा टेककर अपने दांपत्य जीवन को कुशल व सानंद संपन्न संचालित रखने के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी, शहर पेश इमाम हाफिज मुवीन खान, हाजी साबिर अली, रमजानी दादा, अब्दुल रहमान कल्ला, अबरार अली, मोहम्मद नसीम, रिजबान उज्जमा, अरमान कुरैशी, खादिम शाकिर अली, हाजी अख्तर खान, राजकुमार सिंधी, जमील खान एड., चौधरी वरकत, शेख कल्ला कुरैशी, घस्सू कंडेक्टर, हमीद मंसूरी, शकील खान, यामीन वारसी, अनस अली, शकील मंसूरी, सरवर खान, मजीद कुरैशी, चौधरी अजमेरी भूरा, रियाज वारसी, मो.यूनुस, युसुफ बैल्डिंग, चौधरी रिजबान कुरैशी, रज्जब अली, अज्जू बाबा, इमरान मंसूरी, इरशाद मंसूरी आदि मौजूद रहे।
इज्तिमाई शादियों में उपहार व नगद राशि देने वालों में चंद्रपाल सिंह सैनी, अब्दुल अलीम ताज बीड़ी, खुर्शीद आलम, अशपाक राइन, आसिफ पठान, सुभाष जायसवाल, अज्जू बाबा, राजकुमार सिंधी, रज्जब अली शाह, भोला कानपुर वाले आदि ने विशेष सहयोग किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here