जलालपुर प्रभारी निरीक्षक को मिली बड़ी कामयाबी

0
70

अवधानामा संवाददाता

जलालपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले दो अभियुक्त किये गिरफ्तार

मौके से पुलिस ने अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र निर्माण करने वालें उपकरण किए बरामद

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत अपराध नियन्त्रण एवं अवैध असलहों के निर्माण, बिक्री व संचालन के विरुद्ध चलायें जा रहें अभियान के क्रम में थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन, उप निरीक्षक सत्यप्रकाश पांडे,नरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार, ललित कुमार व अभिषेक मौर्य थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण में मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना जलालपुर क्षेत्र चन्दा डेरा रोड पथरी के जंगल में कुछ लोग नाजायज असलहा बना रहे है। मुखबिर खास की सूचना के विश्वास कर समय करीब 06.15 बजे प्रातः थाना जलालपुर पुलिस द्वारा दबिश देकर चन्दा डेरा रोड पथरी के जंगल बबूल के पेड़ के नीचे थाना जलालपुर से अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे दो अभियुक्त चन्द्रभान विश्वकर्मा पुत्र बाबूराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम सरसई थाना राठ जनपद हमीरपुर व विन्दा राजपूत पुत्र महिपाल राजपूत निवासी ग्राम टोला रावत थाना मझगवां जनपद हमीरपुर को भारी मात्रा में अवैध निर्मित व अर्द्धनिर्मित शस्त्र व कारतूस तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने वाले उपकरणों सहित मौके से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जलालपुर पुलिस द्वारा धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।

अभियुक्त द्वारा स्थान बदल बदल कर एकांत मे बनाते थे अवैध असलहा

अभियुक्त चन्द्रभान विश्वकर्मा व विन्दा राजपूत उपरोक्त से पूछताछ के दौरान जलालपुर पुलिस को बताया गया कि उन लोगो के द्वारा स्थान बदल-बदल कर विशेषकर जंगलों या खेतों में एकान्त में बने किसी कोठरियों, ट्यूवेल जैसे सुरक्षित स्थानों का चयन करके तमंचा का निर्माण करते है तथा तंमचो को घूम फिरकर मध्य प्रदेश व आस-पास के जनपदों में ले जाकर अच्छे दामों पर बेचा करते है। उससे जो भी धन प्राप्त होता है उसे अभियुक्तों के द्वारा आपस में बांट लिया जाता है तथा उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण किया जाता है। उनके द्वारा अलग-अलग तरह के अवैध शस्त्र निर्मित किये जाते है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here