अवधनामा संवाददाता
जयंती पर याद किए गए अम्बेडकर, निकाली गई प्रभात फेरी
मथौली बाजार, कुशीनगर। भारतीय संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष व भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद नगर में प्रभात फेरी निकाली गई तथा इनके बताए मार्ग पर चलने लोगों ने संकल्प लिया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित, वंचित व दलित समाज के प्रखर स्वर रहे बाबा साहब भारतीय संविधान की आत्मा हैं। वे खासकर वंचितों व दलितों के मसीहा थे। बाबा साहेब के संविधान की दूर दृष्टि के कारण ही आज समाज का हर व्यक्ति एकसूत्र में बंधा हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान को समय समय पर वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से सभासद दिनेश राव, मंडल अध्यक्ष मथौली अदालत प्रसाद, प्रिंस जायसवाल, मनीष सिंह, रविंद्र सैनी, राकेश उर्फ भोला यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।