50 विधान सभाओं को चिन्हित कर बूथ स्तर तक पार्टी का करें विस्तार : डा. आरबी सिंह

0
79

 

रायबरेली। रविवार को राष्ट्रवादी पीपुल्स पार्टी की विशेष बैठक वृन्दावन योजना, लखनऊ के एक कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपस्थित सभी सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक विस्तार का लक्ष्य पूर्ण करने पर जोर 50 विधान सभाओं को चिन्हित कर बूथ स्तर तक पार्टी का विस्तार करें। यह भी तय किया गया कि पार्टी बहुसंख्यक समाज के हितार्थ कार्य करेगी और अल्पसंख्यक व्यवस्था का विरोध करते हुए संविधान में समानता को मूल अधिकार के रूप में लागू करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनायेगी। शोषण मुक्त-समता युक्त समाज की स्थापना, शाश्वत पंथ-निरपेक्ष व सनातन प्रधान व्यवस्था का निर्माण, निर्बल व मध्यम वर्ग के हितार्थ कार्य करने एवं उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया जायेगा। विभिन्न सामाजिक कुरीतियों का विरोध करते हुए पार्टी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मजबूत करेगी। बैठक में तय हुआ है कि शिक्षकों एवं विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराने, शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय सभी के लिए मुफ्त उपलब्ध कराने, जनसँख्या नियंत्रण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी क़ानून बनाने, वक्फ बोर्ड व मदरसा शिक्षा पर रोक लगाने तथा मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा और सरकार पर दवाव बनाया जायेगा। आज की बैठक में पार्टी के मुद्दे तय किये गये तथा आगामी कार्यक्रम एवं योजना-रचना तैयार की गयी। जल्द ही किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिकों एवं बहुसंख्यक समाज के हितार्थ पार्टी महाअभियान की शुरुवात करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here