भरमी सपही संर्पक मार्ग दो माह पूर्व हुआ टेन्डर अभी तक काम नही हुआ प्रारम्भ

0
97

अवधनामा संवाददाता

आये दिन राहगीर होते है चोटिल

लोटन सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड लोटन क्षेत्र के भरमी-सपही संपर्क मार्ग को जोड़ने वाली सड़क 20 साल पूर्व निमार्ण की गई थी। इसको बनाने के लिए छह माह पूर्व बजट स्वीकृत कर ली गई हैं। लेकिन ठेकेदार के मनमानी से अभी तक सड़क निमार्ण का कार्य शुरु नहीं किया गया है। जिससे हजारो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
900 मीटर सड़क का 20 वर्ष में एक भी बार मरम्मत नहीं किया गया हैं। इससे सड़क की गिट्टीयां पूरी तरह से उखड़ गई हैं। गिट्टीयों के उखड़ने से पूरे सड़क में जगह जगह गड्ढा बन गई है। वहीं आने जाने वाले राहगीर प्रतिदिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस मार्ग को निमार्ण के लिए पिछले वित्त वर्ष मे17 लाख 17 हजार रुपये का बजट स्वीकृत कर लिया गया हैं। जबकि कार्य शुरु करने के लिए संबंधित ठेकेदार को आठ लाख 59 हजार आवंटित भी कर दिया गया है। क्षेत्रीय लोग यह सड़क भरमी संपर्क मार्ग के नाम से है जानते है। इस सड़क से भगवानपुर, भुसौला, बैरवासे व खिरीडिह के लगभग हजार आबादी प्रतिदिन आते जाते हैं। वही इस सड़क को निमार्ण करवाने के लिए छह अक्टूबर 2023 को ही स्वीकृति मिल गई थी। ऐसे में छह माह बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में काफी रोस है। लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक सड़क निमार्ण का कार्य शुरु नहीं हो पाया हैं।प्रतिदिन लोग सड़क पर गिर कर चोटिल होते हैं। ऐसे में बजट मिलने के बाद भी कार्य शुरु नहीं होने से ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं। जबकि स्कूली छात्रों को सबसे अधिक परेशानी होती है जब बरसात का माह प्रारम्भ हो जाता है।अमितेश्ववर शुक्ला रविन्द्र यादव, बजरंगी रावत, दिलीप वर्मा,श्यामु गुप्ता,दीप नारायन, अरबिन्द, जितू, दिलीप यादव, कृष्ण शर्मा, गणेश कन्नौजिया, राजेश यादव,अखिलेश गौतम आदि ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क का कार्य शुरू करने की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here