हरी झंडी दिखाकर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

0
192

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जनपद के रॉबर्ट्सगंज विकास खण्ड में आयोजित किया गया। गत चुनावो में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले समस्त चिन्हांकित बूथों हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कराने क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक , धनंजय सिंह ( खण्ड शिक्षा अधिकारी ) एवं जिला समन्वय जय किशोर वर्मा की अगुवाई में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय रावटसगंज ,उच्च प्राथमिक विद्यालय रावटसगंज एवं इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक आर पी यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। विभाग के तत्वाधान में उपस्थित अधिकारी गणों,शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं जनसमूह को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही स्वयं मतदान करने एवं आसपास के लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का संदेश भी दिया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक द्वारा जागरूकता के अंतर्गत बताया गया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं व समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को जन जागरण के इस कार्यक्रम में लगाया गया है, यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो तो संबंधित बीएलओ के माध्यम से अपने मतदाता पहचान पत्र का निर्माण करा ले साथ ही दिव्यांगजनों एवं 85 से अधिक आयु के मतदाताओं हेतु भी विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। आज के इस आयोजन में विद्यालय त्रय के छात्र-छात्राओं के मध्य मतदान जागरूकता हेतु स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिस हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय एवं खंड शिक्षा अधिकारी गण द्वारा सभी छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी । आज के इस आयोजन में जिला समन्वयक जयकिशोर ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह संकुल शिक्षिका गायत्री त्रिपाठी ,प्राथमिक विद्यालय रावटसगंज द्वितीय की प्रधानाध्यापिका सुषमा सिंह , सुशील कुमार सिंह, धर्मेन्द्र उपाधयाय , शकीला सुल्तान , नीलम सिंह , किरण त्रिपाठी विभा, आशना के साथ जनपद के दोनो स्वीप नोडल आनंद त्रिपाठी एवं अनिल पासवान ( प्रवक्ता, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज )एवं सैकड़ो की संख्या में जनमानस ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here