अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। राजकीय शाकभाजी प्रक्षेत्र पौथिया में वर्षा के कारण खराब हुई मटर की फसल तथा पाटनपुर में कृषक राजकुमार पाण्डेय के खेत में नवनिर्मित पालीहाउस के सत्यापन हेतु निदेषालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नामित मुन्ना यादव लैण्ड स्केप आर्किटेक्ट मुख्यालय लखनऊ तथा जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा गठित सत्यापन समिति के सदस्य राजीव कुमार सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र कुरारा, सुरेश चन्द्र, अधि.अभियन्ता पीएमजीएसवाई तथा राजेन्द्र कुमार साहू, उपनिदेषक उद्यान चित्रकूटधाम मण्डल बांदा के द्वारा बुधवार को भौतिक सत्यापन किया गया। सर्वप्रथम रा0षा0प्रक्षेत्र पौथिया में मटर की फसल के नुकसान का आकलन किया गया फिर प्रक्षेत्र हेतु क्रय किये गये नये ट्रैक्टर, कल्टीवेटर तथा 1000 वर्ग मीटर में चल हरे नेटहाउस के निर्माण को देखा गया तथा मानक के अनुररूप कार्य कराने हेतु निर्देषित किया गया। हाईटेक नर्सरी के निर्माण कार्य न शुरू होने पर कार्यदायी कम्पनी साईसमर्थ को नोटिष देनेको निदेर्षित किया, बाद में पाटनपुर में श्री राजकुमार पाण्डेय के खेत में निर्मित पालीहाउस के निर्माण में संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण/सत्यापन के समय जिला उद्यान अधिकारी, आषीष कटियार, प्रभारी प्रक्षेत्र, जैनेन्द्र कुमार, सांख्यिकी अधिकारी षिवेन्द्र सिंह बघेल व अन्य विभागीय कर्मचारी आदि मौजूद रहे।