धर्मगुरु एवं मीडिया कर्मियों ने ली मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी

0
159

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर :सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्‍वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।इसी के अन्तर्गत निर्धारित स्वीप कार्यक्रम बुधवार के दिन डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार हमीरपुर में सभी समुदायों के धर्मगुरू, समाज सेवी तथा मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने मतदाता शपथ दिलाई तथा कहा कि सभी धर्मगुरु समाज को मतदान का महत्व बताते हुए अपने प्रवचन एवं तकरीर में मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करनें की पुर जोर अपील करें जिससे हमारे जनपद में आगामी लोकसभा निर्वाचन में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत रहे। इस अवसर पर मुसलमानों के तथाकथित धर्म गुरुओं नें मतप्रतिश बढ़ाने में सहयोग का वादा किया तथा कहा कि सभी इमाम अपनी-अपनी मस्जिदों में जुमे में और ईदगाह में मतदाताओं को वोट जरुर डालनें को कहेंगे। राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी राम मनोहर दास तथा महामंडलेश्वर स्वामी सुबोधानंद ने कहा कि हिन्दू समाज के पुजारी प्रत्येक सोमवार मंगलवार को भजन, कीर्तन तथा मांगलिक कार्यों में अपील कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करेंगे। मीडिया कर्मियों ने सुझाव दिया कि हमें सोशल मीडिया का उपयोग कर एक यूनिट बनाकर प्रत्येक मतदाता तक संदेश जारी करना चाहिए। इस अवसर पर नागेन्द्र नाथ यादव एडीएम जे, विजय शंकर तिवारी एडीएम एफ आर,चन्द्र शेखर शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, वली अहमद साबरी, पं जितेंद्र कुमार शुक्ला, जलीस खान अनवर खान एवं समस्त मीडिया कर्मियों सहित सभी धर्मगुरु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अकबर अली स्वीप कोऑर्डिनेटर हमीरपुर ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here