एसडीएम ने तहसील के बाहर लगाई अदालत, असमंजस में पड़े फरियादी

0
143

अवधनामा संवाददाता

एसडीएम पर तानाशाही का आरोप लगा अधिवक्ताओं का बहिष्कार

कप्तानगंज, कुशीनगर। तहसील कप्तानगंज में इन दिनों अधिवक्ता और एसडीएम आमने सामने है। जहां अधिवक्ता कप्तानगंज एसडीएम पर तानाशाही और अड़ियलपन रवैया का आरोप लगाते हुए तहसील में एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार कर उनके स्थानांतरण की मांग कर रहे तो वही दूसरी तरफ एसडीएम ने एक नोटिस जारी कर अधिवक्ताओं की हड़ताल और छुट्टी प्रस्ताव से हो रही आम लोगो की परेशानी का हवाला देकर अपनी तहसील कोर्ट को छोड़ ब्लाक मुख्यालय सभागार में न्यायालय लगा दिए। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने अब बार संघ की बैठक में आगे की रणनीति बनाने की बात कही तो एसडीएम इन मामलों पर कुछ भी बोलने से बच रहे है। लोगो ने कहा वकील साहब लोग हड़ताल पर है। कुछ कोर्ट से बुलाया जा रहा कोर्ट कहा चल रही पता ही नही चल पा रहा।

एसडीएम कप्तानगंज के विरुद्ध बहिष्कार का ऐलान करने वाली कप्तानगंज तहसील बार संघ के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि बीते माह 28 तारीख को एक अधिवक्ता के से शोक संदेश मिलने के बाद हम सभी अधिवक्ताओं ने शोक दिवस के लिए एसडीएम कप्तानगंज योगेश कुमार सिंह के सामने प्रस्ताव भेजा। लेकिन बड़े ही अड़ियलपन को जाहिर करते हुए उसे नकार दिए वही अग्रिम तारीखे भी काफी देरी से देते है। साथ ही महिलाओ को भी जेल भेज देना और मुवक्किल के साथ कि जा रही एसडीएम की अभद्रता को देखते हुए उनके कोर्ट का बहिष्कार कर दिया गया। इधर एसडीएम कप्तानगंज योगेश्वर सिंह ने मामले में बताया की बार-बार अधिवक्ताओं द्वारा छुट्टी प्रस्ताव पारित करना अनायास तारीख से लगवाना जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। वहीं एक अधिवक्ता द्वारा मुझे और मेरे पिताजी को और मर्यादित शब्दों से भद्दी गालियां भी दी गई है। जिस पर बार संघ के अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद रहते हुए भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया। इसके बाद मैं भी आम जनमानस के हित को देखते हुए जनसुनवाई के माध्यम से ही कोर्ट लगाऊंगा। इसके लिए एसडीएम ने विधिवत एक नोटिस भी जारी किया है। एसडीएम से अभद्रता के मामले पर बाहर संघ के अध्यक्ष का कहना है प्रकरण मेरे भी संज्ञान में आया। मामले की जांच की जा रही है बार के नियमों के अनुसार दोष साबित होने पर कार्यवाही भी होगी। दूसरी तरफ बुधवार को एसडीएम योगेश्वर कुमार ने विकासखंड कार्यालय कप्तानगंज के सभागार में अपनी अदालत लगा दी। जिसका फोटो वायरल हुआ जिसमें वादी प्रतिवादी को बुलाकर एसडीएम ने सीधी बात की। 16 मामलों में 6 पर निर्णय भी सुनाया। एसडीएम के पेशकार द्वारा एक सूचना जारी की गई है। अब एसडीएम मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिए। वही अधिवक्ताओं ने एक बैठक बुलाई है इसके बाद एसडीएम के इस कार्यवाही को तानाशाह पूर्ण कार्रवाई बताते हुए अब आगे की रणनीति बनाने की बात कही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here