अवधनामा संवाददाता
जल निकासी के लिए नाली पर लाखों खर्च, गांव वाले परेशान
जिम्मेदारों की मूर्खता ग्रामीणों पर भारी, घर का पानी घर के अंदर
कुशीनगर (अवधनामा ब्यूरो)। इंजीनियरिंग का ऐसा नमूना की आप देख कर हो जायेंगे दंग विकास खण्ड में कार्यरत जेई, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के इस कारनामे से ग्रामीण भी है परेशान हैं। यह ताजा मामला हाटा विकास खंड के अहिरौली राय का है जहां नंदू के घर से मेन सड़क तक नाली निर्माण कार्य में लाखों रुपए खर्च किए गए लेकिन यह नाली ग्रामीणों के लिए बेमतलब साबित हो रहा हैं। वजह यह है की नंदू के घर के पास नाली घरों से तीन फुट ऊंचा कर दिया गया हैं जिससे घरों का पानी निकलना तो दुर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया हैं।
ग्राम पंचायत में सरकार लाखों रुपए योजनाओं पर खर्च कर रही लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। निर्माण कार्य केवल कागजी आंकड़ों में दिखाकर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में हुए इस नाली निर्माण कार्य में नियमों को ताक पर रख नाली निर्माण कार्य में जमकर मानक का दरकिनार कर नाली निर्माण कार्य किया गया है। गांव के सचिव, इंजिनियर द्वारा नाली निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया हैं। मानक के विपरित नाली निर्माण कार्य कराया गया है जो ग्रामीणों के लिए आफत हो गया है। नाली निर्माण मानक और नियम को ताक पर रख कर जमीन से तीन फीट ऊपर नाली निर्माण कार्य कराया गया है, जिससे ग्रामीण को अपने घर से बाहर निकलने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी सुधा पांडेय ने कहा कि शिकायत मिला है नाली निर्माण कार्य में अगर अनियमितता पाया गया तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।