अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी द्वारा सर्वप्रथम राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या का निरीक्षण कर वहां पर पोलिंग पार्टियों के रवानगी/प्रेषण एवम् प्राप्ति तथा स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी द्वारा संबंधित अधिकारियों को पोलिंग पार्टियों के वाहनों के सुव्यवस्थित आवागमन, बैरिकेटिंग, मतदान कार्मिकों हेतु पेयजल, छाया आदि आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत उक्त अधिकारियों द्वारा पोलिंग पार्टियों के रवानगी के संबंध में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एसपी भारतीय, एक्सईएन आरईडी, डीआईओएस सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।