लखनऊ। अपनी वेल्थ-टेक महत्वाकांक्षाओं का विस्तार करते हुए सफल उद्यमियों आशीष सिंघल, गोविंद सोनी और विमल सागर तिवारी के ब्राण्ड पीपलको ने स्टाॅक इन्वेस्टिंग ऐप लेमन का लाॅन्च किया है। यह ऐप नए निवेशकों के लिए स्टाॅक ढूंढने और निवेश का फैसला लेने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। इस घोषणा पर बात करते हुए आशीष सिंघल, सह-संस्थापक एवं ग्रुप सीईओ, पीपलको ग्रुप ने कहा, ‘‘हम सभी के लिए पैसा बनाने की प्रक्रिया को एक समान बनाना चाहते हैं, ताकि भारत सम्पत्ति बनाने के लिए सही प्रोडक्ट चुन कर सशक्त बन सके। लेमन यूज़र्स के पोर्टफोलियो को विविध बनाने में मदद कर भारत की विकास की कहानी में योगदान देगा।’’लेमन के साथ पीपलको स्टाॅक ब्रोकिंग में विस्तार किया है और अपनी खुद की मैनेजिंग एवं आॅपरेशन्स टीमों के साथ अलग से बिज़नेस डिविज़न बनाएगा। देवम सरदाना लेमन टीम के हैड होंगे तथा बिज़नेस हैड की भूमिका संभालेंगे।
Also read