तालाब में नहाने गए तीन मासूमों की डूबकर मौत

0
223

अवधनामा संवाददाता

परिजनों सहित पूरे गांव में शोक की लहर

मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र के तीन मासूम बच्चों की एक साथ तालाब में डूबने से मौत हो, बच्चों की मौत को लेकर जहां पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है तो वहीं पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सोमवार दोपहर बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा निवासी तीन दोस्त मोहित(12)पुत्र नन्हू वर्मा, विक्की श्रीवास(12)पुत्र भगवानदीन और दीपांशु वर्मा(10)पुत्र मुन्ना वर्मा दोपहर में गांव के बाहर बने तालाब में नहाने के लिए गए थे।और खेल खेल में नहाते समय गहरे पानी में चले गए।जिसके चलते तीनों बच्चे तालाब के कीचड़ में बुरी तरह से धंस गए।हालांकि घटना के कुछ समय बाद मोहित का शव पानी में उतराने लगा जिसे आसपास के लोगों ने किसी तरह से पानी से निकाल कर कस्बे के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।एक युवक की मौत के काफी समय बाद जब परिजनों ने दो अन्य बच्चों की तलाश की तो उनका कहीं सुराग नहीं लगा।उसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर बच्चों की तलाश शुरू की तो एक एक कर दोनों बच्चों के शव भी तालाब से बरामद कर लिए गए जो कीचड़ में बुरी तरह से फंस चुके थे।घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हालांकि मोहित के परिजन काफी समय तक पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए और एसडीएम राजेश चंद्र सहित अन्य लोगों और जिम्मेदारों के कहने पर वह भी पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए।
मृतक मोहित अपने परिवार में तीन भाईयों और दो बहनों में सबसे छोटा था जबकि विक्की अपने परिवार में दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था और तीसरा मृतक दीपांशु अपने परिवार में दो बहनों के बीच अकेला भाई था।गांव में एक साथ तीन मासूमों की मौत को लेकर पूरे गांव में शोक का माहौल है जबकि परिजनों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here