सुबह दौड़ने गया युवक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में कोहराम

0
116

अवधनामा संवाददाता

सेना में जाने के लिए दौड़ लगाता था श्यामू, अहिरौली थाना क्षेत्र का मामला

अहिरौली बाजार, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम खोठठ के बड़हरिया टोला निवासी एक 24 वर्षीय युवक की दौड़ लगाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्यामू पुत्र स्वर्गीय रामसजन उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी खोठठा के बड़हरिया टोला थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर सोमवार की सुबह 4 बजे घर से सुभाष इंटर कालेज बेदूपार के खेल मैदान में दौड़ लगाने के लिए निकाला था। वहां दौड़ लगाते समय अचानक श्यामू को हार्ट अटैक आ गया और वहीं जमीन पर अचेत अवस्था में गिर पड़ा वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना श्यामू के परिजनों को दी। सूचना पर उसकी मां इन्द्रवती देवी लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में उसके इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। श्यामू की मां इन्द्रवती देवी के अनुसार मृतक बीते छः मार्च को लखनऊ से एसएससी जीडी का परीक्षा देकर गांव लौटा था और उसी दिन से नौकरी के प्रयास में दौड़ लगा रहा था।

सेना में जाने का अधूरा रह गया सपना

श्यामू नौकरी के प्रयास में वर्ष 2016 से ही दौड़ लगा रहा था। बीच में निराश हो कर दौड़ लगाना छोड़ दिया था। बताया जा रहा कि मृतक की मां पिपराईच स्थित पीएनबी बैंक में चपरासी का नौकरी करती है। मृतक श्यामू की पत्नी आरती अपने मायके गई थी घटना की सूचना मिलते ही अपने 4 साल के बेटे आदित्य को लेकर घर पहुंची जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। श्यामू का सपना था कि सेना में जाकर देश की रक्षा करूंगा लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और श्यामू का सपना अधूरा रह गया। परिजनों ने मृतक का दाह संस्कार तिन्हवा मझना नाला पर कर दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here