लवली रावत समेत कई चेहरे भाजपा में आये, हुआ जोरदार स्वागत

0
964

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। पूर्व सांसद स्व कमला रावत की पुत्रवधू ने भाजपा का दामन थाम लिया। उनके अलावा अन्य कई चेहरों ने भाजपा का हाथ थामे है। लखनऊ में शामिल होने के बाद इन सभी का जिला कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सपा से वेद प्रकाश रावत, लवली रावत, जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह, बसपा से रामकिशोर शुक्ला एवम कांग्रेस से सत्य प्रकाश वर्मा शामिल हैं। सभी को प्रदेश कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सदस्यता ग्रहण कराई। उधर भाजपा जिला कार्यालय पर पहली बार पहुंचे सभी नेताओं का भाजपा जिला कार्यालय पर पटका और पुष्प गुच्छ देकर भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी के भाजपा का दामन थामने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और कुनबा बढ़ने से विपक्षियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। इस अवसर पर एमएलसी अंगद सिंह, डॉक्टर राम कुमारी मौर्य, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, विष्णु प्रभाकर वर्मा मौजूद रहे।05

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here