शराब बनाने के उपकरण सहित कच्ची शराब व लहन के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार है।

0
150

अवधानामा संवाददाता

कुरारा, हमीरपुर थाना क्षेत्र के भोली गांव के मजरा कोतू पुर में पुलिस ने अवैध रूप से देशी महुआ शराब बनाकर बिक्री करने के वाले ग्रामीण को शराब बनाने के उपकरण सहित कच्ची शराब व लहन बरामद किया है। तथा पुलिस ने लहन को नष्ट कराया है।आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्र के कोतूपुर गांव में रामनारायण पुत्र स्वर्गीय दुर्गा अवैध रूप से कच्ची देशी महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री कर रहा था। बीती रात पुलिस ने दबिश देकर शराब बनाते हुए आरोपी को गिरफ्त्रार कर उसके कब्जे से तीस लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। तथा लहन को नष्ट कराया गया है। आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से देशी शराब बनाने व बिक्री करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, रज्जन लाल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here