अबीर गुलाल लगाकर गए पारंपरिक गीत झूले लोग

0
175

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा नगर स्थित रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पारंपरिक गीतों के साथ होली मनाई तथा अबीर और गुलाल से होली खेली। कार्यक्रम में ढोलक, मंजीरो, चिमटों की थाप पर फाग गीतों आज ब्रज में होली रे रसिया, होली खेले रघुबीरा, रंग बरसे भीगे आदि गीतों पर स्वयंसेवक देर तक झूमते रहे। वहीं स्वयंसेवको ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। विभाग प्रचारक उपेंद्र ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। सोनभद्र जिला प्रचारक देवदत्त ने कहा कि होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देती है। यह पर्व हमें एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए ।इस अवसर पर सोनभद्र नगर प्रचारक धनंजय,सह जिला कार्यवाह राम लगन, सह नगर कार्यवाह बृजानंद, नगर विद्यार्थी कार्यवाह आशुतोष, जिला व्यवस्था प्रमुख कीर्तन, जिला प्रचार प्रमुख नीरज सिंह, खंड कार्यवाह घोरावल विपिन, जिला सेवा प्रमुख नीरज सिंह, जिला बाल प्रमुख राजेंद्र, जिला घोष प्रमुख तारकेश्वर,नगर संपर्क प्रमुख अनिल सिंह,सह नगर प्रचार प्रमुख आशीष शुक्ला, नीतीश, नितेश वर्मा, सदर विधायक भूपेश चौबे, रमेश मिश्रा,सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत बलराम सोनी,धीरज केसरी ,गणेश पांडेय,अनमोल सोनी, सत्यम, चंदन आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here