गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

0
164

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। सोमवार को प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वाधान में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता एवं संरक्षक मंडल के सानिध्य में सुपर मार्केट स्थित पत्रकार भवन में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान दिवस/पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन भेंट कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अपने विचार रखते हुए उन्हें श्रेष्ठ बताया। इस अवसर पर संरक्षक मंडल सदस्य सुरेंद्र नारायण शर्मा, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि विद्यार्थीजी ने अपना संपूर्ण जीवन उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी को उनके बताएं मार्ग पर चलने की जरूरत है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा की हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा महान क्रांतिकारी, श्रेष्ठ पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी योग्यता दक्षता और कार्यशैली की बदौलत आजादी की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की निष्पक्ष लेखनी, प्रखर विचार और उनके आदर्श जीवनशैली आज भी युवा पीढ़ी के पत्रकारों के लिए प्रासंगिक है। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री अमित सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली, संरक्षक संतोष शर्मा, पवन संज्ञा, दिनेश कुमार संज्ञा, अनंत सराफ, अक्षय दिवाकर, अजीत भारती, संजीव नामदेव, भगवत नारायण श्रोतीय, मनीष सोनी, अजितेश जैन, बृजेश पंथ, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, शिब्बू राठौर, रमेश रायकवार, पूजा कश्यप, धर्मेंद्र परमार, केपी यादव, शत्रुघ्न शुक्ल, इमरान खान, महेश वर्मा, हितेंद्र कुमार जैन, विनोद मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, आलोक चतुर्वेदी, संजय ताम्रकार, प्रदीप रिछारिया, कृष्णकांत सोनी, शुभम पस्तोर, यशपाल सिंह, अनूप नागल, श्याम दीक्षित, विकास सोनी, कृष्णा विश्वकर्मा, आलोक खरे, सूरज सिंह राजपूत, सुमित रैकवार, शहनाज, विनोद राज सेन आदि सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here