सात-दिवसीय विशेष शिविर का छठवाँ दिन; “कर्म ही पूजा है

0
114

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर राष्ट्रीय सेवा योजना: इकाई प्रथम एवं तृतीय के तत्वावधान में संचालित सात-दिवसीय विशेष शिविर (दिन-रत) के छठवें दिन बुधवार को चिल्काडांड स्थित पंचायत भवन में राष्ट्रीय गीत ‘बन्दे मातरम्’ गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम भाग में स्वयंसेवकों द्वारा ‘सामाजिक सत्य;अनुभव और समाधान’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ आनंद प्रिया सिंह प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ शक्तिनगर परिसर ने सहभाग किया। आपने “सामाजिक परिस्थितियों से समायोजन हेतु मनोवैज्ञानिक तथ्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला और स्वयंसेवकों की समस्याओं पर काउंसलिंग के सार्थक शुरूआत पर जोर दिया। डॉ सिंह ने इस प्रयास को शक्तिनगर परिसर में भी संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया। शिविर के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव कुमार ने सहभाग किया और स्वास्थ्य शिक्षा, पंचकोश विकास एवं व्यक्तित्व के त्रिकोणीय सम्बन्ध का विश्लेषण किया। छात्र जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति तक वैराग्यपूर्ण कर्म साधना को सूत्रबद्ध किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों हीरा लाल जी, प्रधान चिल्काडांड ग्राम, डाॅ प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी काशी विद्यापीठ शक्तिनगर परिसर, डाॅ मानिक चंद पाण्डेय, डॉ मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, डाॅ छोटेलाल प्रसाद, उदय नारायण पाण्डेय, डॉ महेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अनील कुमार दूबे, श्री प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, डाॅ अविनाश कुमार दुबे, अभिषेक कुमार, डॉ रणबीर प्रताप सिंह के प्रति डाॅ प्रभाकर लाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ विनोद कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया। भोजनावकाश के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशेष शिविर 15 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक पंचायत भवन चिल्काडांड ग्राम में 100 स्वयंसेवक और 02 कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रभाकर लाल और डाॅ० विनोद कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पूर्ण होना है जिसमें संदीप, अनीष, विनित, मनीष, शिवम, विनित, संध्या, पूजा, पूनम, नम्रता, सपना, अस्मिता, ग्रेसी, खुशी जयसवाल, कृष्णा का सराहनीय योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here