अधिवक्ताओं का 30वे दिन भी जारी रहा धरना.

0
214

अवधानामा संवाददाता

हमीरपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हमीरपुर एव प्रोग्रेसिव एण्ड प्रैक्टिसिंग बार एसोसियेशन हमीरपुर के तत्वाधान में जारी धरना 30वें दिन भी जारी रहा है. जिसमें परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी कु.आरधना रानी के क्रूरतापूर्ण व्यवहार व बगैर सुनवाई के बादों का खारिज करना व अधिवक्ताओं को एफआईआर कर जेल भिजवाने की धमकी देना,इन सभी बातों को लेकर आज वो धरने में देवीप्रसाद त्रिपाठी, दीपक कुमार द्विवेदी, ओमप्रकाश राजपूत, अजय कुमार पाण्डेय, अनवेश सिंह आदि अधिवक्तागण बैठे व इन लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इनके अलावा श्री राघवेन्द्र शरण त्रिपाठी, शैलेन्द्र सचान, भगवानदास दीक्षित, देवेन्द्र शुक्ला, दृगपाल, अश्वनी प्रजापति, अवधेश यादव, लक्ष्मीनारायन त्रिपाठी, आदि अधिवक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। अधिवक्ताओं द्वारा इस बात को पुनः दोहराया गया कि जब तक कु. आराधना रानी का स्थानान्तरण हमीरपुर जनपद से बाहर नही हो जाता है, तब तक यह आन्दोलन किसी भी स्थिति में समाप्त नही होगा, इसके लिये चाहे जितना संघर्ष करना पड़े और आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश स्तर का सम्मेलन भी बुलाया जायेगा और प्रदेश भर के अधिवक्ता हमीरपुर आकर आन्दोलन में सहभागिता करेगें। आज के इस धरने का नेतृत्व महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला एडवोकेट द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here