जिलाधिकारी ने की सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक

0
114

अवधनामा संवाददाता

सभी राजनैतिक दल आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का करें अनुपालन। जिलाधिकारी

राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता का करें पालन। जिलाधिकारी

हमीरपुर जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में सभी राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागर कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आचार संहिता के अनुपालन व निर्वाचन को शांतिपूर्ण, सकुशल, सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विभिन्न दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रचार प्रसार व अन्य गतिविधियों को सम्पादित करे, जिससे जनपद में सौहार्दपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर अपनी शिकायतें सुझाव राजनैतिक दल नोट करा सकते है, प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल किसी मतदान बूथ के दो सौ मीटर के दायरे के अन्दर में कार्यालय नही खोलेगा, राजनैतिक दल बिना अनुमति के सभा, जुलूस, रैली आदि का आयोजन नही कर सकेंगे। इस दौरान राजनैतिक दलों को व्यय सूची भी उपलब्ध करायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दल व्यय सीमा के अन्दर ही खर्च कर सकते है। इसके अतिरिक्त अन्य सम्बन्धित बिन्दुओं पर भी जिलाधिकारी ने विस्तृत दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे,अपर जिलाधिकारी न्यायिक,प्रभारी एम0सी0एम0सी0 सहायक निर्वाचन अधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here