अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज, कुशीनगर। नगर के शायर डॉ. इम्तियाज़ समर को हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए विश्व हिन्दी शोध-संवर्धन अकादमी एवं हिन्दी विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के तत्वावधान में मुख्य अतिथि प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग आयोजक हीरालाल मिश्र मधुकर के हाथों सम्मान समारोह में मिर्जा ग़ालिब सम्मान से सम्मानित हुए।
डॉ इम्तियाज़ समर लम्बे समय से साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्हें कई मंचो पर सम्मानित किया जा चुका है। इनकी कई किताबे भी प्रकाशित हो चुकी है। डॉ समर 2018 में दादरी में हुए मैराथन मुशायरा गिनीज आफ वर्ड रिकार्ड में शामिल होकर कुशीनगर जनपद का नाम रौशन किया। डाक्टर समर को सम्मानित किए जाने पर साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। नगर की प्रभात सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्त इन्द्र, बेचू बी.ए. डॉ अर्शी बस्तवी, बेनी गोपाल शर्मा, आनंद कुमार, नुरूद्दीन नूर, कन्हैयालाल करुण, अंजाना चिश्ती, इर्शाद अहमद खान, अजय खेतान, डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, हरे राम गुप्त आदि ने डॉ इम्तियाज़ समर को बधाई दी है।