लखनऊ फ़ारमर्स मार्केट व रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ द्वारा आज हबीबुल्ला स्टेट हज़रतगंज में फ़ारमर्स मार्केट का आयोजन

0
274

 

लखनऊ।  दिनांक 17/3/2023 को लखनऊ फ़ारमर्स मार्केट जो कि ज्योत्सना हबीबुल्ला कौर द्वारा संचालित है व रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ की प्रेसिडेंट रोटेरियन संगीता मित्तल ने लखनऊ फ़ारमर्स मार्केट का आयोजन हबीबुल्ला स्टेट हज़रतगंज में किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों, शिल्पकारों व महिलाओ कें नये रोज़गारो को बढ़ावा देना, उन्हें एक जगह एकत्रित करकें एक प्लेटफार्म प्रदान कर पब्लिक के सामने उनके सामानों व कला का प्रदर्शन करना था, जिससे उनके रोज़गार की उन्नति हो सके। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ने महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत महिलाओं को स्वाब्लम्बी बनाने हेतु लखनऊ के आस पास के गाँव उन्नाव, सीतापुर व माहिलाबाद से आयी महिलाओं को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया व प्रेसिडेंट संगीता मित्तल ने कहा कि वो आगे भी महिलाओं को अपने नये रोज़गार स्थापित करने में सहयोग करेंगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार की आर्गेनिक खाद्य सामग्री, कपड़ो के स्टाल्स व फूलों की होली थी जिनको रोटरी क्लब से आये मेंबर्स श्याम प्रकाश अग्रवाल, पद्मा अग्रवाल, संगीता मारवाहा, प्रवीण मित्तल, निर्मल, अमिता, नरेश अग्रवाल, अंजना, गणेश, अशोक टंडन व स्तुति मित्तल ने बहुत इंजॉय किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here