नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सत्येंद्र चौधरी,चुनाव में मिले 229 वोट

0
161

अवधनामा संवाददाता

इटावा,सैफई। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नर्सिंग एसोसिएशन के गुप्त मतदान में अध्यक्ष पद पर सत्येंद्र चौधरी,महामंत्री,संजय शर्मा,कोषाध्यक्ष अनमोल रतन चुने गए।विश्वविद्यालय में हुए नर्सिंग एसोसिएशन के पहली बार मतदान के माध्यम से चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष अनिल गोयल, पूर्व उमेश सिसोदिया एवं सत्येंद्र चौधरी नें अध्यक्ष पद पर दावेदारी की थी।
महामंत्री पद पर संजय शर्मा,जितेन्द्र यादव,राघवेंद्र गिरी नें दावेदारी की थी। कोषाध्यक्ष पद पर अनमोल रत्न,बीना कुमारी,अनिता भारती नें दावेदारी की थी। 6 सदस्यों की चुनाव अधिकारियों की टीम की अध्यक्षता में गुप्त मतदान संपन्न हुआ और सत्येंद्र चौधरी ने 229 मत प्राप्त कर अध्यक्ष चुने गए,पूर्व अध्यक्ष रहे अनिल गोयल 97 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।पूर्व अध्यक्ष उमेश सिसोदिया 93 मत पाकर तीसरे स्थान रहे।महामंत्री पद पर संजय शर्मा को 210 मत, जितेंद्र यादव ने 114,राघवेंद्र गिरी ने 92 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर अनमोल रतन 254,बीना रानी 111,अनीता भारती 51 मत हासिल किए।इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी ने सभी पदाधिकारी के साथ धन्यवाद व्यक्त किया और कहां कि नर्सिंग एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं को दूर करने के लिए वह हर समय तत्पर तैयार रहेंगे। संगठन की समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का प्रयास किए जाएंगे। महामंत्री संजय शर्मा ने कहा मरीज के हित के सात नरसिंह के हित के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।पूर्व अध्यक्ष अनिल गोयल एवं उमेश सिसोदिया ने जीते हुए पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान हित मे सब लोग मिलकर काम करेंगे।इस अबसर पर गजेन्द्र शर्मा,नरेन्द्र चौधरी,सुबोध कुमार,कृष्णा चौधरी,आकाश भारद्वाज,सोनू शर्मा,विवेक दीक्षित,लोकेश गुर्जर,संत कुमार,रोहित कुमार,विवेक दीक्षित,जीतेश त्यागी,उपदेश कुमार,रजनीश सिंह,अमित शुक्ला,अम्बर जॉन,आशीष श्रीवास्तव,चंद्रकेश,हुतेंद्र पाल,अजीत बलिया,माया कुमावत,अनिता प्रजापति, पूनम तलवार आदि नर्सिंग स्टाफ ने चुने हुए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here