गन्ने की फसल को बढ़ावा दे किसान : अरविन्द कुमार

0
120

अवधनामा संवाददाता

अहिरौली बाजार, कुशीनगर सुकरौली विकास खण्ड क्षेत्र के पिपराइच चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम छपिया में शुक्रवार को जीएम ने किसान गोष्टी का आयोजन किया। जिसमे पिपराईच चीनी मिल के जीएम अरविंद कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई वैज्ञानिक विधि से गन्ने का बुआई करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

चीनी मिल किसानों को गन्ना बुआई को बढ़ावा देने के लिए प्रेशमड खाद, दवा, कृषि यंत्र आदि अनुदान पर दे रहा है। गन्ना अब नकदी फसल बन गई है। अन्य फसलों के सापेक्ष गन्ने की सहफसली खेती कर दो गुना से अधिक कमाई भी किया जा सकता है। गन्ना ही एक ऐसी फसल है जिसमें सूखा बाढ़ जैसे आपदाओं का खतरा नहीं के बराबर होता है।जबकि धान, गेहूं आदि फसलों के पैदावार में बीज निकलना भी कठिन होता है। गन्ना एक बार बोकर तीन फसल काट सकते हैं।बसंत कालीन गन्ना बुआई के साथ प्याज, भिंडी, लोबिया आदि की खेती करने से जहां गन्ने का लागत मूल्य मुफ्त हो जाएगा।उपज बढ़ेगा तथा गन्ने में लगने वाले कीटाणु भी नहीं लगेगा।वरिष्ट गन्ना अधिकारी सुनील यादव ने कहा की मृदा परीक्षण के साथ कृषकों को फसल चक्र अपनाने तथा गहरी जुताई करने की सलाह दी और गन्ना बुवाई के समय सीड ट्रीटमेंट जरूर करे किसान भाई अपने खेत में बुवाई के पहले ट्राइकोडर्मा का भू उपयोग जरूर करें जिस खेत में रेड रॉड नामक बीमारी लगी हो उस खेत में गन्ना बुवाई न करे, केन मैनेजर मनोज तिवारी ने कहा किसानों के मांग के सापेक्ष गन्ने की नयी प्रजाति की उन्नतशील बीज जैसे को.0118, 98014, को.शा.8272 को. एल. के.14201आदि चीनी मिल द्वारा दिया जा रहा है। नई किस्मों के गन्ने की बुआई कर बेहतर उपज लिया जा सकता है। वही किसान। गोष्टी में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। किसानों ने पर्ची की समस्या को अधिकारियो के समक्ष रखा तो उन्होंने जल्द से जल्द इस इस समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here