अवधनामा संवाददाता
स्थानीय लोगो,पुलिस व गोताखोरों की मदद से चलाया जा रहा रेस्क्यु ऑपरेशन
अभी तक नही मिला कोई सुराग
हमीरपुर जनपद मुख्यालय के यमुना नदी में चार दिवस पूर्व शिकार को निकला मछुवारा संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया।साथ मे मौजूद दो अन्य साथी मौके से भाग निकले।गुरुवार के रोज मिले युवक के परिजनों मुलाकात होने पर घटना की जानकारी दी।डूबने की सूचना मिलने पर गोताखोरों व पुलिस टीम यमुना नदी में डूबे युवक की तलास में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।हालांकि अभी तक युवक का कोई सुराग नही लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि जनपद मुख्यालय के मेरापुर निवासी राजा पुत्र फगुनिया निसाद चार दिवस पूर्व दो साथियों के साथ यमुना नदी में शिकार खेलने गया था।जब वह दो दिन लोट कर नही आया तो परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई। पिता फगुनिया ने बताया कि ऐसा पहली बार नही हुआ जब पुत्र घर नही आया पहले भी वह दो दिवस तक घर नही आता था। जब नही आया तो उसकी खोज बीन की गई तो पता चला कि वह दो युवकों के साथ सोमवार के रोज मछली का शिकार करने हेतू यमुना नदी में गया हुआ था पर वह नदी से युवकों के साथ वापिस नही आया।जब पिता द्वारा पुत्र के साथ गए एक युवक रवीं से पूछताछ की तो वह कुछ भी बोलने को राजी नही हुआ।फगुनिया ने बताया कि जब कड़ाई से पूछा तो रवीं द्वारा पुत्र राजा को नदी में डूब जाने की बात कही गयी।डूबने की बात सुन पिता परेशान हो गया।युवक की नदी में डूबने की बात धीरे धीरे आग की तरह फैल गयी।सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस व गोताखोर टीम ने मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है तो वही कानपुर भागे तीसरे ब्यक्ति से फोन के माध्यम से जानकारी लेने की कोसिस की जा रही है।सदर कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह द्वारा व मीडिया सेल के माध्यम से बताया गया कि युवक के डूबने की सूचना मिली है जिसके आधार पर गोताखोरों व पुलिस टीम औऱ स्थानीय लोगो की मदद से तलास हेतू रेस्क्युऑपरेशन चलाया जा रहा है।इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।आगे तहरीर आने व प्रकरण के संबंध में जो भी मामला आएगा वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।हालांकि खबर लिखे जाने तक डूबे जाने की सूचना मिले युवक की कोई खोजबीन नही हो सकी है आगे रेक्स्यु ऑपरेशन चलाया जा रहा है पुलिस भी मौके पर मौजूद है।