अवधनामा संवाददाता
राठ-हमीरपुर :आज नगर से दो किमी दूर महोबा रोड पर पचास लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वामी ब्रम्हानन्द जी स्मृति द्वार का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। द्वार के साथ ही बस्ती तक दौनों तरफ रंगविरंगी लाइटिंग भी लगाई जायेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि द्वार के बनने से राठ नगर की पहचान स्वामी जी के नाम से होगी। क्षेत्रीय विधायक की मंशा के अनुशार नगर की सीमा को छुने वाले सभी छै: मार्गों पर नगर क्षेत्र के महापुरुषों के नाम के द्वार बनाने की है। जिसमें सभी जन प्रतिनिधि पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि व क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि गेट का निर्माण राजस्थान के मकराना से पत्थर व कारीगरों द्वारा कराया जायेगा, जिससे हमारे नगर की दुरदराज क्षेत्र में अलग पहचान होगी।
इस दौरान पं0 नीरज द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच द्वार का भूमि पूजन कराया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती संतराम राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, राठ ब्लाक प्रमुख रामदुलारी अनुरागी, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, पूर्व मंत्री चौ0 राजेंद्र सिंह, जीतू राजपूत, वीरनारायण राजपूत, अमरचंद्र अनुरागी, करन सिंह दद्दू, मुन्ना महाराज, अनुज सक्सेना, महेंद्र गाँधी, सभासद लालू शर्मा, मानिक सैनी, मुकेश गुप्ता, महेंद्र अनुरागी, पवन अग्रवाल, पूर्व सभासद अखिलेश यादव, मदन पासवान, ज्योति गुप्ता, निशा भटनागर, रेनू वर्मा, दीप्ति गुप्ता, जीतू राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।