अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर : मौदहा कस्बा सहित क्षेत्र में लम्बे समय से गांजे का कारोबार चरम पर है। बताया जा रहा है कि गांजा उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के रास्ते कस्बे सहित क्षेत्र में लाया जाता है। इस गोरख धंधे में स्त्री-पुरुषो के अलावा युवा भी शामिल हैं।कल पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मौदहा कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित गांव छिरका के एक निजी नलकूप में भारी मात्रा में झांसी की नारकोटिक्स टीम व स्थानीय पुलिस ने गांजा बरामद किया है। छापे के दौरान एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिस का नाम हरिनारायण मिश्रा है जो छिरका गांव का ही रहने वाला है जबकि शेष आरोपी भाग निकले। मौजूदा समय में पुलिस पकड़े गए गांजे की तौल करा रही है। खबर लिखे जानें तक गांजे की तौल जारी थी मौदहा कोतवाली प्रभारी नें बताया लगभग गांजा करीब 6-7 क्विंटल तक होने का अनुमान है।झांसी की नारकोटिक्स टीम के साथ क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी व कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।