राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण : आरपीएन

0
135

अवधानामा संवाददाता

जेपी इंटर कालेज में मेधावी बच्चों को किया गया पुरस्कृत

कप्तानगंज, कुशीनगर। जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नवनियुक्त राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा और शिक्षकों का महत्व अत्यंत ही प्रासंगिक है। राष्ट्र के समृद्धि का भविष्य इन्हीं के कंधों पर आश्रित है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामकोला विधानसभा के विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं विकसित भारत का संकल्प बच्चों के विकास के बिना नहीं हो सकता है। इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आराध्या, कृष्णा, नफीस आलम, अस्मिता गोविंद राव, अर्चना गुप्ता, सत्यम गुप्ता, दीक्षा कुशवाहा, रितिका सिंह, मधुलिका सहित अनेक विद्यार्थी रहे। इसके पूर्व विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं विद्यालय का कुल गीत प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने श्रीराम स्तुति वसंत गीत फाल्गुन गीत इत्यादि का सराहनीय प्रस्तुतीकरण किया कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने आरपीएन सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि नवनियुक्त राज्यसभा सांसद का स्नेह निरंतर विद्यालय को प्राप्त होता रहा है। सांसद का योगदान विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संगीत अध्यापक रामदरश शर्मा और प्रेम नारायण पांडेय ने देश गीत प्रस्तुत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here