हाईवे पर लगनें वाले जाम से निपटने की कवायद शुरू

0
165

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 34 दुघर्टनाओं व जाम के लिए जाना जाने लगा है हर दिन जाम का झाम और मौत का तांडव मचा रहता है जिस से निपटने के लिए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की विशेष बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने हाईवे पर लग रहे जाम के कारणों की समीक्षा करते हुए यमुना व वेतवा पुलों पर जाम से निपटने के लिए ट्राफिक पुलिस की ड्यूटी लगाने व पेट्रोलिंग टीमें सक्रिय करने तथा ओवरटेक करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित को दिए। हाइवे के किनारे बने ढाबों पर खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होने पी0एन0सी0 के अधिकारियों को हाइड्रा को रानी लक्ष्मीबाई चौराहा पर खड़े करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने जाम के कारण आमजन को होने वाली परेशानियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जाम की समस्या से निपटने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक,उपजिलाधिकारी सदर,उपपुलिस अधीक्षक,अधिशाषी अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग, ए0आर0टी0ओ0 तथा संबंधित अधिकारी व कम्रचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here