खड़ी डीजे के लोडर से टकराई तेज रफ्तार बाईक, दो की मौत

0
126

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। कस्बे में उस समय शादी की खुशियों को ग्रहण लग गया जब दूल्हे का भतीजा और रिश्तेदार सहित उनके एक दोस्त की बाईक खड़े डीजे के लोडर से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कस्बे के देवी चौराहा निवासी राकेश साहू के भाई की शादी कस्बे के एक गेस्ट हाउस से हो रही थी चारों ओर हर्ष का माहौल था और सभी रिश्तेदार गेस्ट हाउस और घर आना जाना कर रहे थे।समय के अनुसार बारात निकलने के बाद चारों ओर खुशियों का माहौल बना हुआ था और इसी बीच राकेश का पुत्र हिमांशु(18)अपने मित्र पूर्वी तरौस निवासी संदीप अनुरागी(18)पुत्र हरिराम और एक करीबी रिश्तेदार मध्यप्रदेश के जौरही निवासी सचिन(18)पुत्र प्रमोद के साथ बाईक से गेस्ट हाउस से किसी काम से घर आ रहे थे तभी देवी चौराहे के निकट बारात से वापस लौट कर आए सड़क किनारे खड़े डीजे के लोडर से तेज रफ्तार बाईक की सीधी टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवा गंभीर रूप से घायल हो गए और बाईक के परखच्चे उड़ गए।परिजनों और रिश्तेदारों ने सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने संदीप और हिमांशु को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद बाहर भेज दिया गया है जहां पर वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।मृतक संदीप अपने परिवार में इकलौता बेटा था जबकि हिमांशु अपने परिवार में दो भाईयों में बड़ा था शादी के घर में हुए इस हादसे में जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं तो वहीं परिजनों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है फिलहाल तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here