क्रॉम्पटन ने लाइट्स की ट्रायो रेंज – सीलिंग लाइट्स, बैटन्‍स और लैम्‍प्‍स लॉन्‍च कर होम लाइटिंग के अनुभव को बेहतर बनाया

0
582

 

मुंबई। लाइटिंग की दुनिया में गुणवत्ता व इनोवेशन में आगे रहने का वादा करने के लिए मशहूर, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने अपनी नई प्रीमियम रेंज, ट्रायो रेंज ऑफ लाइट्स लॉन्च की है। यह आपके लिविंग स्पेस को आलीशान और अद्भुत स्टाइल की लाइटिंग के साथ एक नया रूप देने को तैयार हैं। इंडस्ट्री में अपने तरह की यह अनूठी, ट्रायो रेंज एक ही प्रोडक्ट में तीन अलग-अलग तरह की लाइटिंग का अनुभव लेकर आई है। सीलिंग लाइट्स से लेकर बैटन और लैम्प तक, हरेक को ही जरूरत और खूबसूरती दोनों को ध्यान में रखते हुए बड़ी ही सटीकता से तैयार किया गया है। घर, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और छोटे ऑफिस जैसी जगहों के लिए उपयुक्त, एलईडी लाइट्स की यह ट्रायो रेंज, उपयोगिता और कमाल के स्टाइल के फ्यूजन के साथ लिविंग रूम को रोशन करेगी।

इंटीरियर डिजाइन की बदलती दुनिया में, जहां कंटेम्परी पसंद नए-नए आकार लेती रहती है, ऐसे में क्रॉम्पटन लाइट्स ने उन बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर बदलाव किए हैं। ट्रायो रेंज की पेशकश पारंपरिक लाइटिंग से काफी हटकर है; आधुनिक रहन-सहन की बदलती जरूरतों के हिसाब एक बेहद शानदार अनुभव पेश किया जा रहा है। आज की लाइफस्टाइल के दौर में हमारे लिविंग स्पेस की ढेर सारी भूमिकाओं को ध्यान में रखते हुए, क्रॉम्पटन ने समझा कि यह सिर्फ आशियाना नहीं; बल्कि यह उन अनगिनत यादों का एक पड़ाव भी है। यह ट्रायो रेंज, लाइटिंग का बड़ा ही क्रांतिकारी समाधान है, जिसमें एक ही प्रोडक्ट में तीन अलग-अलग तरह के मोड दिए जा रहे हैं- थियेटर, वर्क और पार्टी। एक बटन के क्लिक पर कूल, वॉर्म और नैचुरल लाइट्स के फ्यूजन के साथ, यह अनूठी रेंज आपके मूड और मौके की जरूरतों को पूरा करता है। अब आप काम पर फोकस के लिए कूल लाइट की तेज ब्राइटनेस से लेकर सुकूनभरी खुशनुमा शाम का माहौल बनाने के लिए वॉर्म लाइट का विकल्प चुन सकते हैं और तड़कते-भड़कते पार्टी माहौल के लिए नैचुरल मोड चुन सकते हैं।

कंपनी की नई लॉन्च की गई लाइटिंग रेंज के बारे में, शालीन नायक, वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड, लाइटिंग, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिलस लिमिटेड का कहना है, “क्रॉम्पटन में हमेशा ही क्लाविटी और इनोवेशन साथ-साथ चलते हैं। आजकल की लाइफस्टाइल में हम लाइटिंग की भूमिका को समझते हैं और हम लाइटिंग का एक ऐसा समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जोकि हमारे ग्राहकों की रोजमर्रा की जिंदगी को ज्यादा बेहतर बना सके। हम सिर्फ जगहों को रोशन करने पर यकीन नहीं करते, बल्कि लाइटिंग का एक ऐसा अनुभव देना चाहते हैं जो उस माहौल के अनुसार हो। इसलिए, यह ट्रायो रेंज, लोगों के अपने घरों और वर्कस्पेस को रोशन करने के तरीके को नया रूप देने को तैयार है। टेलीविजन/प्रेजेंटेशन देखने के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए थियेटर वाला माहौल मिलता है। वहीं वर्कस्पेस पर फोकस के लिए या फिर सेलिब्रेशन के माहौल के लिए, हमारी नई रेंज सिर्फ रोशनी नहीं देती; यह स्विच के हरेक क्लिक पर आपके घर को बेहतर बनाती है। एक ही प्रोडक्ट में लाइटिंग के बहुपयोगी अनुभव के साथ, हमें पूरा विश्वास है कि ग्राहकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’

काम और पढ़ाई के लिए एकदम परफेक्‍ट कूल व्हाइट लाइट के फोकस मोड से लेकर, थियेटर मोड में वॉर्म इनडायरेक्ट लाइट, सुकूनभरे व सिनेमाई अनुभवों के लिए बिलकुल सही है। वहीं दोस्तों तथा परिवारों के साथ खास पलों के लिए हाइब्रिड मोड में दोनों का ही कॉम्बिनेशन है। सिर्फ एक स्विच के क्लिक के साथ ट्रायो रेंज का एक बेहद ही अनूठा प्रभाव देखने को मिलता है।

नीचे प्रोडक्ट की जानकारी दी गई है:
ट्रायो 15वॉट एलईडी सीलिंग लाइट: सिनेमाई अनुभव के लिए थियेटर मोड के साथ इसका डिजाइन काफी अनोखा है। इसका वर्क मोड फोकस के साथ काम करने के लिए है और जश्न के माहौल के लिए इसका पार्टी मोड शानदार काम करता है। हर मूड के लिए इसे प्रीमियम खूबसूरती के साथ बनाया गया है।
कीमत- 1400 रुपए
ट्रायो 22वॉट एलईटी बैटन लाइट: एक स्टाइलिश और उपयोगी लाइटिंग के समाधान के साथ अपने घर को और भी रोशन करें। यह तीन अलग-अलग तरह के मोड की सुविधा देता है जो बिना किसी मेहनत के किसी भी मौके का मूड और माहौल तैयार कर देता है।
कीमत- 1499 रुपए
ट्रायो 12वॉट एलईडी लैम्प: ये लैम्प शेड्स और वॉल लाइट 100% रोशनी देने की क्षमता प्रदान करते हैं। इसमें लाइटिंग को ऊपर और नीचे करने की सुविधा है। तीन अलग-अलग मोड- थियेटर, वर्क और पार्टी के साथ-साथ ये लाइट्स पर्सनल तथा प्रोफेशनल लाइटिंग की जरूरतों को पूरा करती हैं। इससे किसी भी जगह का माहौल बदल जाता है और उसमें अनूठापन आ जाता है।
कीमत-375 रुपए

पूरे भारत में क्रॉम्पटन के आधिकारिक आउटलेट्स के साथ-साथ प्रमुख ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ये रेंज आपके दिन के हर पल को रोशन करने और उसे जगमगाने के लिए तैयार है। इसमें लाइटिंग की अभिनव और बहुपयोगी रेंज की पेशकश की गई है।

क्रॉम्‍प्‍टन के विषय में
क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल लिमिटेड 85 से ज्यादा वर्षों की ब्रांड विरासत के साथ, भारत में पंखों और घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले पंप की श्रेणी में मार्केट का लीडर है। इन सालों में संगठन ने नई-नई रेंज के अभिनव उत्‍पाद बनाने का लगातार प्रयास किया है, जो आधुनिक उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करते हैं। इसमें शानदार गुणवत्‍ता और उच्‍च प्रदर्शन के पंखे, पंप, लाइटिंग समाधान और वॉटर हीटर, एयर कूलर्स, फूड प्रोसेसर्स जैसे मिक्सर-ग्राइंडर्स, एयर फ्रायर्स, ओटीजी, बिजली से चलने वाली केतली और कपड़ों की देखभाल के लिए आयरन या प्रेस और बिल्‍ट-इन किचन अप्‍लायंसेज शामिल हैं। कंपनी ने उपभोक्‍ताओं की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने और उन्‍हें पूरा करने तथा ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए ब्रांड और इनोवेशन में निवेश किया है। इसके अलावा देश भर में कंज्‍यूमर बिजनेस का स्‍थापित और संगठित वितरण नेटवर्क है, जोकि मजबूत डीलर बेस से संचालित है और कंपनी अपने उपभोक्‍ताओं को उत्‍पाद खरीदने के बाद शानदार सेवा प्रदान करती है।

लगातार एनर्जी एफिशिएंट उत्‍पादों के विकास की दिशा में काम करने के लिए कंपनी के लगातार फोकस एवं अभियान और इन प्रयासों ने कई सम्‍मान एवं पुरस्‍कार दिलाए हैं। इसे ब्‍यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई), विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित नेशनल एनर्जी कंज्‍यूमर अवार्ड्स (एनईसीए) से सम्‍मानित किया गया है। हाल में एक अवार्ड वर्ष 2023 में कंपनी के स्‍टोरेज वाटर हीटर के लिए भारत की माननीय राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिया गया। 2019 में, ब्रांड ने सीलिंग फैन्‍स एवं एलईडी बल्‍ब्‍स की दो श्रेणियों में पुरस्‍कार जीता था। इसे डेलोयट प्राइवेट द्वारा भारत की बेस्‍ट मैनेज्‍ड कंपनीज में एक के तौर पर सम्‍मानित किया गया और डुन एवं ब्रैडस्‍ट्रीट इंडिया द्वारा भारत की टॉप 500 कंपनीज 2022 में सूचीबद्ध किया गया। कंपनी को डब्‍लूपीपी एवं कंटार द्वारा 2020 के लिए जारी ब्रांड्ज टॉप 75 मोस्‍ट वैल्‍युएबल इंडियन ब्रांड्स की सूची में भी जगह मिली है। इतना ही नहीं, क्रॉम्‍प्‍टन को हेराल्‍ड ग्‍लोबल एवं बार्क एशिया द्वारा कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल श्रेणी में ब्रांड ऑफ द डिकेड 2021 के तौर पर भी सम्‍मानित किया गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here