अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का जारी अनशन शुक्रवार को पांचवे दिन जैसे ही आमरण अनशन में बदला तो आनन फानन प्रशासन ने अनशन स्थल पहुंच मांगो को पूरा करने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवा दिया।शुक्रवार को मौदहा क्षेत्र के ग्राम किसनपुर रमना में चल रहे अनशन के पांचवें दिन ग्रामीणों ने जैसे ही आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की तो आनन फानन अनशन स्थल पहुंच प्रशासन ने अनशनकारियों की मांग सड़क निर्माण के कार्य को प्रारंभ होने के बाद उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवा दिया। अनशन पर बैठे बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के जिलाध्यक्ष देव यादव एवं चंद्रभान पाल सहित ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक दशक से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी गांव की सड़क का निर्माण न होने पर अनशन शुरू किया था जो शुक्रवार को मांगे पूरी होने के साथ सड़क निर्माण प्रारंभ होने पर अनशन समाप्त कर दिया गया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज सहित बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना भारत के अध्यक्ष विनय तिवारी व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।