अवधनामा संवाददाता
शिक्षा के क्षेत्र में वैज्ञानिक तकनीकी का सही उपयोग करने का दिया संदेश
इटावा। अर्चना मैमोरियल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का अयोजन।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज में बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान और कला प्रदर्शनी लगायी गई जिसका शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर ज़िला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सर,उप ज़िला विद्यालय निरीक्षक मुकेश सर,इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व डीन डॉ देवेंद्र सर नेचर कंजरवेटिव सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.राजीव चौहान सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता राखी ने विद्यालय में आकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति करने के लिए अपना आशीर्वाद दिया।ज़िला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने विज्ञान की नई खोज के बारे में बताया तथा नये आविष्कारो से सम्वन्धित माॅडल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं आज के समय की समस्याओं के निदान के लिए कार्य करने को कहा तथा बच्चो के प्रत्येक माॅडल को निरीक्षण किया और उप जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मुकेेश ने आज के समय में बच्चों द्वारा मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया उन्होंने बताया कि मोबाइल बहुत ही उपयोगी वस्तु है यदि उसका उपयोग सही से किया जाये।डॉ.आशीष त्रिपाठी जनपद में पाये जाने वाले सांपों के बारे जानकारी दी और सर्प के काटने पर उसके बचाव एवं प्राथमिक उपचार के बारे में वस्तृत जानकारी से अवगत कराया।डा.राजीव चैहान ने आज के युग में इन्सान के कार्यौ को रोबोट के माध्यम से सरल बनााने के बारे में बताया।विद्यालय के प्रबन्धक विवेक यादव ने बच्चों को विज्ञान का सदुपयोग करने तथा आज के समय में नए नए अविष्कारों को समाज की समृद्धि एवं देश के विकास में उपयोग एवं शिक्षा के क्षेत्र में वैज्ञानिक तकनीकी का सही उपयोग करने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने असरा अहमद ने बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र साथ- साथ अन्य विषयों के महत्व के बारे में अवगत कराया।बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन मो.फैजान खान ने किया।इस प्रदशनी में मार्गदर्शक के रूप में राधेश्याम,मो0 ताजीम,पी0आर श्रीवास्तव,अमिता मिश्रा,उत्कर्ष दीक्षित, नेहा,प्रशान्त ने प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ अध्यापक प्रमोद कुमार,विवेक गुप्ता, राहुल,कुशल पाठक,रविकान्त,रवीन्द्र, रामचन्द,गौतम प्रकाश शुक्ला,रश्मि श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।