अवधनामा संवाददाता
इस बार सदनशाह मस्जिद में फिर हुआ अनोखा काम
ललितपुर। इस बार सदनशाह मस्जिद के इमाम हाफिज असगर अली साहब ने उन बच्चों पे काफी मेहनत की जो बच्चे किसी मजबूरी की वजह से पढ़ाई-लिखाई से कोसों दूर थे। उनके अन्दर पढ़ाई का शौक पैदा करके इन बच्चों पर खूब मेहनत की और इन बच्चों में ज्यादातर बच्चे गरीब घरों से थे तो उनके मुफ्त खाने पीने का इन्तेजाम और मुफ्त तालीम भी देते रहे। जिसका हल्का सा नमूना उन्होंने 21 फरवरी 2024 को एक छोटा सा प्रोग्राम करके लोगों के सामने भी रखा। जिसका नतीजा ये निकला कि जिन बच्चों को किसी भी भाषा का ज्ञान ना था उन बच्चों ने सिर्फ आठ-नौ महीने में ही अब लोगों के सामने अरबी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में स्पीच भी दी और स्पीच के द्वारा उन बच्चों ने अपने गुरुओं, सदन शाह व पूरे शहर वासियों का शुक्र अदा भी किया और कहा कि आप लोगों की मदद से ही मेरे गुरु हाफिज अली साहब हम पर इतनी मेहनत कर सके और उन बच्चों ने मौजूद सभी लोगों से ये वादा भी किया कि आप लोगों की मेहनत हम खाली नहीं जाने देंगे। हम आगे किसी स्कूल या मदरसे में दाखिला ले कर अब पढ़ाई को जारी रखेंगे और खूब मेहनत से पढ़कर कामयाबी हासिल कर के आप का और अपने देश का खूब नाम रौशन करेंगे। मास्टर जाकिर साहब ने उन बच्चों से जनरल नॉलेज के कुछ सवालात भी किये जिनका बच्चों ने बखूबी जवाब भी दिये और फिर कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को खूब इनामों से भी नवाजा गया। कार्यक्रम में पवन जायसवाल एड., डा.पवन सूद, एड.रामेशवर, एड.आबिद मंसूरी, जावेद असलम उर्फ राजू पत्रकार, पत्रकार इमरान मंसूरी, सदर मस्जिद कमेटी हाजी रफीक, उर्स कमेटी सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन, इरशाद, मुहम्मद जमा, हाजी शहीद मंसूरी, मास्टर जाकिर, मास्टर मुनीर और इन के इलावा तमाम बुज़ुर्ग और हाजी साहिबान महमाने खुसूसी रहे और सभी ने बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया और खूब दुआओं से नवाज़ा और नसीहत भी दी। कार्यक्रम में आये हुए सभी मेहमानों नें हाफिज असगर अली साहब को भी खूब मुबारकबाद दी और इस नेक सराहनीय काम में हाफिज असगर साहब के सहयोगी मुफ्ती अजहर साहब, मौलाना शाह जहां मंजरी, मास्टर शोएब अखतर, आरिफ उर्फ बोबी, आसिद खां उर्फ रोबी रहे।