दिनदहाड़े गहना साफ करने के बहाने तीन लाख के जेवर ले उड़े बदमाश

0
161

अवधनामा संवाददाता

हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बें में दिनदहाड़े हुई वारदात

भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का फोटो सीसीटीवी में कैद

हाटा, कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली कस्बें में बुधवार दोपहर लगभग एक बजे बाइक सवार बदमाशों ने गहना साफ करने के बहाने लाखों के जेवर ले उड़े। भागते समय बाइक सवार बदमाशो का कस्बें में लगा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हाटा कोतवाली के सुकरौली नगर पंचायत के वार्ड न. 2 रामजानकी नगर निवासी छोटेलाल शास्त्री के घर दोपहर एक बजे के करीब अपाची बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। घर पर मौजूद उनकी पत्नी सुभद्रा देवी से बाइक सवार बदमाशों ने अपने को बर्तन व गहना साफ करने वाला बताया तथा उनसे अपना गहना साफ कराने के लिए आग्रह किया। घर की महिला सुभद्रा देवी पहले तो चांदी के जेवर व पूजा का बर्तन साफ करने को दिया। जिसे बदमाशों ने अच्छी तरह साफ कर दे दिया और दोबारा घर में रखें सोने के सभी जेवर साफ कराने की बात कही। बदमाशों के विश्वास में आयी सुभद्रा देवी ने अपने शरीर का सोने की तीन अंगूठी, एक चेन, कान का झुमका व घर में रखें अन्य जेवर लगभग तीन लाख के जेवर को साफ करने को देकर जैसे ही साफ किए गए चांदी के जेवर को धोने घर में गई। बाइक सवार बदमाशों ने बाइक चालू कर सोने चांदी के लगभग तीन लाख के जेवर लेकर भाग निकलें । घटना के बाद घर की महिलाए जोर जोर से शोर मचाने लगी। शोर सुन आस पास के लोग जब तक पहुंचे तब तक बदमाश लाखों के जेवर लेकर चम्पत हो गये। भागते समय बदमाशों का सुकरौली नगर पंचायत में कुछ जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फोटो कैद हो गया। दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से सुकरौली कस्बें के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

हाटा कोतवाल राज प्रकाश सिंह का कहना है कि जेवर साफ करने के बहाने महिला का जेवर लेकर बाइक सवारों द्वारा भागने की घटना की जानकारी हुई हैं। सुकरौली कस्बें में अगल बगल लगें सीसीटीवी कैमरों में फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वालें पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here