ऑनलाइन व्याख्यान का किया गया आयोजन

0
912

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- युवराज दत्त महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा “The Challenging and Fascinating World of High Energy Physics ” विषय पर प्रोफेसर मधुकर मिश्र (BITS PILANI) का ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया प्रोफेसर मिश्रा हाई एनर्जी फिजिक्स, पार्टिकल फिजिक्स के क्षेत्र में स्थापित शोधकर्ता हैं और CERN जैसे महत्वपूर्ण शोध संस्थान से जुड़े रहे हैं। इस व्याख्यान शृंखला की आवश्यकता और भूमिका के बारे में बताते हुए महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत कुमार पाल ने कहा की इस तरह के व्याख्यान महाविद्यालय में निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे और ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य हैं जो विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम विषय और संस्थान की सीमाओं के बाहर होने के लिए प्रेरित करते हैं इस व्याख्यान का संयोजन भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश शुक्ला तथा गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री मोहम्मद आमिर ने किया l सेमेस्टर 6 की छात्रा साक्षी वर्मा, आयवी गुप्ता तथा छात्र राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं सेमेस्टर 2 और 4 के छात्रों लाइबा अंसारी और शिवम रस्तोगी ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर मधुकर मिश्रा से अपने प्रश्न भी किए I इस व्याख्यान में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जे एन सिंह, रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष मोहम्मद नजीफ ,जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओ०पी०सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सत्येंद्र पाल सिंह अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर ज्योति पंत, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक बाजपेई, विभागाध्यक्ष भौतिकी डा० इष्ट विभु, प्रोफेसर डी के सिंह, डा डी एन मालपानी, प्रोफेसर नीलम त्रिवेदी, प्रोफेसर एस के पाण्डेय एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here