अवधनामा संवाददाता
बोदरवार, कुशीनगर। शत् प्रतिशत निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की सरकारी मंशा के मद्देनजर उन्नीस पैरामीटर बिन्दुओं पर जांच करने कंपोजिट विद्यालय मुंडेरा पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने विद्यालय के जांच के साथ साथ बच्चों को पाठ पढ़ाकर एक संदेश भी दिया।
कप्तानगंज बीआरसी के पेमली न्याय पंचायत अंतर्गत संचालित कंपोजिट विद्यालय मुंडेरा में उन्नीस पैरामीटर बिन्दुओं की कप्तानगंज खाद्य एवं रसद विभाग के आपूर्ति निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बहुत ही गहनता से जांच की। इस दौरान विद्यालय के रख रखाव, साफ सफाई, डेस्क ब्रेंच, शौचालय, दिव्यांग शौचालय, मीड डे मील, मीनू आदि बिन्दुओं के साथ साथ कक्षावार बच्चों की दक्षता को परखा। हर कक्षा के अंदर आपूर्ति निरीक्षक ने बच्चों की क्लास ली। उन्होंने ने छ:, सात और आठ के बच्चों को बोर्ड पर लिखकर सवाल समझाया तो पांच, चार, तीन, दो और एक के बच्चों को एक अनुभवी शिक्षक की तरह गतिविधि कराई। बच्चों की क्लासवाईज दक्षता से आपूर्ति निरीक्षक काफी संतुष्ट नजर आए। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगेश्वर त्रिपाठी, सहायक अध्यापक मनोज कुमार मद्धेशिया, शिक्षा मित्र अनीता सिंह, यगवेन्द्र मिश्र, रसोइया सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।