अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। बगैर परमिट के चोरी छुपे प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। बताते हैं कि एक दो पेड़ों की परमिट बनवाकर बाद में रात और भोर में कई पेड़ काटे जाते हैं। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के धरेठा दशरथपुर गांव में प्रतिबंध आम और महुआ के कई पेड़ काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि आम के पेड़ों में बौर भी आ रहे हैं। बताया गया कि गांव के समीप स्थित घने बाग में 3 दिन पूर्व शुक्रवार को बगैर परमिट के आम और महुआ के कई पेड़ काटे गए। तथा तथा आम के दो पेड़ों की कई डाल काटी गई है। और बाद में पेड़ों को काटा जाना था। लेकिन ग्रामीणों की नाराजगी आपत्ति के बाद पेड़ों की कटान रुक गई है। गांव निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा, रामदेव आदि ने बताया कि मामले की शिकायत वन विभाग सें की गई है। बताया कि पेड़ों को काटने के बाद जेसीबी द्वारा खुदाई करके जड़ भी गायब कर दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि जांच के दौरान रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना किया जाएगा। प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पेड़ काटने के संबंध में कई ग्रामीणों द्वारा उनसे भी शिकायत की गई है। मामले से वन विभाग और कोतवाली पुलिस को अवगत कराकर
दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी। क्षेत्र के जागरूक लोगों को कहना है कि चोरी चुपके किया जा रहे प्रतिबंध हरे पेड़ों के अवैध कटान से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।