अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो। सोनभद्र रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकास किया जा रहा है। यह बातें सोनभद्र रेलवे स्टेशन के विकास कार्य पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद पकौड़ी लाल, राम शकल सांसद राज्य सभा, एस के गौतम प्रतिनिधि केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री ने कही। कार्यक्रम मेें वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर कुंवर सिंह यादव सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण ने सराहते हुए इसका निर्माण को गति देने की बात कही। इस अवसर पर सांसद पकौड़ी लाल ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि सोनभद्र स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकास किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया की लगभग 10.40 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन बिल्डिंग और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास होगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेशन से सभी लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन के विकास के क्रम में दिव्यांगजनों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। स्टेशन का विकास क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर सांकृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में आयोजित ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में राज्य सभा सांसद ने कहा की वर्त्तमान सरकार के कार्यकाल में वृहद् रूप से विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने सोनभद्र रेलवे स्टेशन के अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने पर वर्त्तमान सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर कुंवर सिंह यादव, अमित कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल उत्तर मध्य रेलवे आदि मौजूद रहे।