अवधनामा संवाददाता
पेपर लीक मामले की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग
आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा
ललितपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुये पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग उठायी है। इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।
ज्ञापन में आप जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने राज्यपाल को अवगत कराया कि एक ओर जहां यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्तियों की परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो जाते हैं। साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हो जाते हैं। बताया कि ताजा मामला यूपी पुलिस भर्ती का है, जिसे लेकर बीती 17 और 18 फरवरी को हुए भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया और कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर जाता है। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में युवाओं के जोरदार विरोध प्रदर्शन के दबाव में सरकार परीक्षा रद्द करती है। सवाल उठना वाजिब है कि सरकार के लापरवाही या भ्रष्टाचार के कारण लगातार पेपर लीक हों रहें हैं और प्रतिमाओं के साथ अन्याय हों रहा हैं। इस प्रकार के आपराधिक कृत्य की जिम्मेदारी ठहराया जाना नितांत आवश्यक हैं। आम आदमी पार्टी ने चार सूत्रीय मांगों का पत्र भी राज्यपाल को भेजा है, जिसमें बताया गया कि यू.पी. पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए। पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। यू.पी.पुलिस भर्ती की परीक्षा को 01 माह के भीतर कराया जाए। प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हों। आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., मंत्री रमेश कुमार झां, जोन अध्यक्ष विवेक जैन, सचिन यादव, गनेशराम रजक, मीना के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।