समाज कल्याण अधिकारी पर काम कराकर भुगतान न करने का आरोप

0
112

अवधनामा संवाददाता

पीडि़ता ने डीएम कार्यालय परिसर में किया अनशन

ललितपुर। समाज कल्याण अधिकारी पर काम कराने के बाद भुगतान न करने और भुगतान की धनराशि मांगने पर अपने कर्मचारियों के साथ धमकाने का आरोप लगाते हुये महिला ने गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अपने बच्चों के साथ जाकर अनशन किया। इस दौरान पीडि़ता महिला ने एक शिकायती पत्र भी जिलाधिकारी को भेजते हुये कार्यवाही की गुहार लगायी है। शिकायती पत्र में शहर के मोहल्ला आजादपुरा निवासी शहनाज पुत्री अनवर ने बताया कि उसने समाज कल्याण अधिकारी के आदेश पर विभाग में 100 पंखे आपूर्ति का काम किया था, जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया है। बताया कि मामले की शिकायत पूर्व में किये जाने पर जिलाधिकारी को पत्र लिखा था, जिस पर डीएम ने जांच करायी थी। जांचोपरान्त समाज कल्याण अधिकारी को भुगतान कराने के निर्देश दिये गये थे। बताया कि समाज कल्याण अधिकारी व विभाग के कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और अकाउण्टेंट द्वारा उसे भुगतान न करते हुये धमकाया जा रहा है। पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त लोगों द्वारा बिल वापस ले जाने की बात कहते हुये बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। पीडि़ता ने बताया कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका भरण-पोषण करने में वह आर्थिक तंगी से जूझ रही है। पीडि़ता ने डीएम से मामले में कार्यवाही करते हुये भुगतान कराये जाने की गुहार लगायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here