अवधनामा संवाददाता
अन्नपूर्णा भोजनशाला में जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन
ललितपुर। प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वावधान में संरक्षक मंण्डल के सानिध्य में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले (सप्पू) की अध्यक्षता में जिला अस्पताल परिसर स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय में वरिष्ठ पत्रकार/साहित्यकार श्रद्धेय कीर्तिशेष पं.सुखदेव तिवारी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया से जुडे पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर संरक्षक मंण्डल के सदस्य पं.सुरेन्द्र नारायण शर्मा, सरदार मंजीत सिंह सलूजा एवं पं.संतोष शर्मा ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.श्रीतिवारी जी ने अपना संम्पूर्ण जीवन निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए समर्पित किया। अपने अध्यक्षीय संम्बोधन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि श्रद्धेय पं. सुखदेव तिवारीजी पत्रकारिता के मूल उद्देश्यों के प्रति हमेशा सजग रहे, उनकी कार्यशैली बेवाक थी। उन्होंने अपनी लेखनी से वंचितों और जरुरत मंदों को न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नही छोडी। जनपद के उत्थान और विकास में भी उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पत्रकारिता के रुप में उनके उत्कृष्ट उदाहरण आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रसांगिक है। उन्होंने कहा कि स्व.सुखदेव तिवारी के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करें। इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली, कार्यालय प्रभारी अजित भारती, अभय श्रीमाली, बृजेश पंथ, अशोक गोस्वामी, मनोज वैद्य, जयेश बादल, अमित लखेरा, शिब्बू राठौर, राहुल साहू खिरिया, अनूप राठौर, विजय डयोडिया, अनंत सराफ, हरीशंकर अहिरवार, अशफाक कुरैशी, आलोक चतुर्वेदी, संजू श्रोती, राममूर्ति तिवारी, कृष्णकांन्त सोनी, यशपाल राजा, कुंन्दन पाल, नीलेश प्यासा, सुनील सैनी, भगवान सिंह, पुष्पा झा, पंकज रैकवार, राहुल चैबे, दीपक पाराशर, अजय तोमर, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थे। संचालन प्रेस क्लब महामंत्री अमित सोनी ने किया। तदोपरान्त जिला अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला में पहुंच कर पत्रकारों ने जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। इसमें भोजनशाला संचालक अमित प्रिय जैन व उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा।