कुशीनगर में मिड डे मिल खाने से 17 बच्चे बीमार, मचा हड़कंप

0
97

अवधनामा संवाददाता

सांसद, विधायक व सीडीओ ने बच्चों की स्थिति जाना

कम्पोजिट विद्यालय शिवदत्त छपरा का मामला, फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बच्चे

कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के शिवदत्त छपरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में गुरुवार की दोपहर मिड डे मिल भोजन खाने से दर्जनों बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की स्थिति देख जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। स्कूल से सभी 17 बच्चो की स्थिति गम्भीर देख कोटवां स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ बच्चों की हालत स्थिर है जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया एवं बीएस राम जियावन मोर्या ने शिवदत्त छपरा में मिड डे मिल खाने से बीमार हुए बच्चों को स्थिति जाना और बच्चों के स्वास्थ्य की बराबर देखभाल का निर्देश दिया।

गुरुवार की शिवदत्त छपरा कम्पोजिट विद्यालय में रसोइया द्वारा दोपहर में बच्चों को मिड डे मील भोजन परोसा गया। कुछ देर के बाद भोजन किए बच्चों कि हालत बिगड़ने लगी और उल्टी दस्त से कुल 17 बच्चों की हालत बिगड़ गई। भोजन में फुड प्वाइजनिंग की वजह से सभी 17 छात्रों को नजदीकी कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका दवा ईलाज जारी है। आधा दर्जन छात्रों की स्थिति अभी भी गम्भीर बनी हुई है। फुड प्वाइजनिंग के प्रभाव में उर्षषा पुत्री लालबहादुर, सरिता पुत्री पंकज, सुमन पुत्री अजय, सुमन पुत्री अजय, सीमा पुत्री राकेश, गनेश पुत्र लालबहादुर, रिताशु पुत्र पलटू, सबिता पुत्री राधा किशुन, नन्दनी पुत्री राकेश, रेशम पुत्री मुन्ना, संगम पुत्र रामप्रवेश, अंकित पुत्र रामू 12 वर्ष, प्रिंस पुत्र विनोद 11 वर्ष, ज्योति पुत्री अर्जुन आदि बच्चों की हालत मिल गए मिल खाने के बाद बिगड़ गई है। बच्चों के स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद स्कूल के जिम्मेदारों एवं अभिभावकों के हाथ पांव फूलने लगे। सभी बीमार बच्चों को कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां अभी भी कुछ बच्चों की हालत गम्भीर बनी हुई है। पूरे प्रकरण पर सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया एवं बीएस राम जियावन मोर्या नजर बनाए हुए हैं। सभी बीमार बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर घटना की जानकारी होते ही सांसद विजय कुमार दुबे, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बच्चों का हाल जाना।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here