मण्डलायुक्त ने उद्यान विकास समिति की बैठक

0
148

अवधनामा संवाददाता

स्थानीय उत्पादों की ब्राडिंग करने हेतु पुष्प, फल एवं शाकभाजी प्रदर्शनी का आयोजन 24 एवं 25 फरवरी को

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि उद्यान विकास समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में जनपद में पुष्प, फल एवं शाकभाजी के उत्पादन, प्रसंस्करण को नई दिशा दिये जाने हेतु एवं स्थानीय उत्पादों की ब्राडिंग करने हेतु पुष्प, फल एवं शाकभाजी प्रदर्शनी का आयोजन 24 एवं 25 फरवरी 2024 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय फल, पुष्प, शाकभाजी, शहद मशरूम आदि के उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देने, ब्राडिंग कराने एवं जन सामान्य में जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय उद्यान, गुप्तार पार्क, गुप्तारघाट अयोध्या पर किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने बताया कि उपरोक्त प्रदर्शनी में मण्डल के फल, पुष्प एवं शाकभाजी उत्पादकों एवं प्रसंस्करणकर्ताओं के बीच विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिकता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें वर्गवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। उक्त जानकारी उप निदेशक उद्यान सदस्य सचिव, उद्यान विकास समिति ने दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here