विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के विकास में कर्मचारियों की अहम भूमिका :महापौर गिरीश पति त्रिपाठी

0
196

अवधनामा संवाददाता

पूरा बाजार- अयोध्या। डा. रामप्रसन्न मणिराम महाविद्यालय सराय राशी में अखिल भारतीय कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय बैठक व सेमिनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर उच्च शिक्षा के विकास के लिए प्रशासनिक कर्मचारी और उनके संगठनों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया
। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासनिक कर्मचारी कॉलेज के समय कामकाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं किसी भी शैक्षणिक संस्थान का विकास काफी हद तक उनके रोजमर्रा के कामकाज में सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करता है इसलिए हम सब मिलकर ही उच्च शिक्षा संस्थानों को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं । विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ आर बी सिंह ने कहा कि कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी गण इमारत प्रयोगशालाओं पुस्तकालयों एवं अन्य सुविधाओं सहित परिसर के बुनियादी ढांचे के रखरखाव और विकास कार्यों पर निगरानी रखते हुए बेहतर शिक्षण सीखने का माहौल प्रदान करते हैं तथा प्रवेश परामर्श और कैरियर सेवाओं सहित बेहतर छात्र सुविधा प्रदान करना भी कर्मचारी का दायित्व होता है।नवाबगंज गोंडा के ब्लॉक प्रमुख करण भूषण सिंह ने कर्मचारियों एवं छात्रों के संबंधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहां की एकजुटता से ही महाविद्यालय का विकास संभव है ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के उत्थान के लिए एव बेहतर शिक्षा व्यवस्था की संरचना के लिए कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारियों को और अधिक महत्व देने की आवश्यकता है ताकि वह पूरे मनोयोग से कॉलेज के उत्थान के लिए कार्य कर सके।सेमिनार में देश के प्रत्येक राज्यों से आए विश्वविद्यालय व कॉलेज के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग कर कर्मचारियों के कार्य और व्यवहार पर विस्तार से प्रकाश डाला इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता सिंह सामाजिक कार्यकर्ता रणधीर सिंह लाला पूर्व प्रचार्य शीतला प्रसाद सिंह डॉ शिव बक्श सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह भाजपा नेता अभिषेक सिंह भाजपा महानगर मंत्री स्वाति सिंह सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग तथा विश्वविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे मुख्य अतिथि गिरीश पति त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here