गन्ने की फसल के लिए धानुका एग्रीटेक लाई खरपतवारनाशक ‘टाईज़ोम’

0
334

 जापान के निसान केमिकल कारपोरेशन के साथ मिलकर विकसित किया
 संकरी पत्ती, चौड़ी पत्ती और साइपरस रोटडंस (मोथा) जैसी खरपतवार पर असरदार
 धानुका की अगले छह महीनों में 3-4 और प्रोडक्ट बाजार में लाने की योजना
 गन्ना किसानों में जागरूकता के लिए धानुका ने 10 मोबाइल ऑडियो-विजुअल वैन लांच कीं

मुजफ्फरनगर: अग्रणी कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने एक नया खरपतवारनाशक ‘टाईज़ोम’ लांच किया है, जो गन्ने की खेती को नुकसान पहुंचाने वाले सभी प्रकार के खरपतवारों को नियंत्रित करने के साथ-साथ अधिकतम उपज लेने में किसानों की सहायता करेगा।
कंपनी ने 10 मोबाइल ऑडियो-विजुअल वैन भी लांच की, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किसानों को गन्ने की खेती के लिए सर्वश्रेष्ठ कृषि-रसायन के उपयोग के विषय पर जागरूकता फैलाने का काम करेंगी।

टाईज़ोम को लांच करते हुए धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक (जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर) श्री राहुल धानुका ने कहा, “टाईज़ोम हमारे गन्ने की खेती से सम्बंधित समाधानों को और भी मजबूती देगा। यह खर-पतवार को नियंत्रित करने के लिए किसानों को एक प्रभावकारी टूल देखर उनकी आय में वृद्धि में सहायक होगा।”

“यह नवाचार के प्रयासों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और किसानों की आय में वृद्धि की दिशा में हमारे अनवरत प्रयासों का ही एक उदाहरण है,” उन्होंने कहा।
श्री धानुका ने आगे बताया कि आने वाले महीनों में किसानों की सहायता हेतु कंपनी और भी समाधान लांच करेगी।
जापान के निसान केमिकल कारपोरेशन के सहयोग से लांच किया गया ‘टाईज़ोम’ एक ऐसा अद्वितीय खरपतवारनाशक है, जिसकी अनूठी संरचना (कम्पोजीशन) और तत्व गन्ने की खेती में खरपतवार नियंत्रण की क्रांति लाने में सक्षम है। ‘टाईज़ोम’ के दो मुख्य सक्रिय तत्व ‘हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल 6%’ और ‘मेट्रिब्यूज़िन 50% डब्ल्यूजी’ संकरी पत्ती, चौड़ी पत्ती और साइपरस रोटडंस (मोथा) जैसे खरपतवारों को नियंत्रित रखने का प्रभावकारी समाधान है। इस तरह यह गन्ने की खेती की पैदावार बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभाता है।

भारतीय किसानों की आवश्यकता पूर्ति के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और फसल सुरक्षा प्रोडक्ट सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत धानुका एग्रीटेक द्वारा 6 बायोलॉजिकल, 2 खरपतवारनाशक और 1 कीटनाशक उत्पाद (प्रोडक्ट) के लांच के बाद ‘टाईज़ोम’ इस वित्तीय वर्ष में लांच किया जाने वाला दसवां प्रोडक्ट है।

टाईज़ोम का एक मुख्य फायदा यह है कि यह खरपतवार को लक्ष्य कर उसे समाप्त कर देता है, जबकि गन्ने की फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। साथ ही, टाईज़ोम लम्बे समय तक खरपतवार पर नियंत्रण रखता है, जिससे किसान को लम्बी अवधि तक खरपतवार मुक्त फसल मिलती है।
जापान के निसान केमिकल कारपोरेशन की ओर से निसान एग्रो टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) डॉ आर के यादव ने कहा कि कंपनी फसल पैदावार बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जो अंततः किसानों की आय में अच्छी बढ़ोतरी में सहायक होंगे।
निसान केमिकल कारपोरेशन जापान के महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) एवं अंतर्राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख (हैड ऑफ इंटरनेशनल सेल्स) श्री वाई फुकागावा सान ने फसल समाधान के लाभों पर अपने विचार व्यक्त किये। सात वर्षों से भारत में बिजनेस वृद्धि के जिम्मेदार श्री सान की भारत में टरगा सुपर और सेम्प्रा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मोबाइल वैन की जानकारी देते हुए धानुका के आरएंडडी प्रमुख (हैड – आरएंडडी) डॉ अजीत तोमर ने बताया कि धानुका समूह पहले से ही पूरे देश में एक अभियान चला रहा है, जिसके अंतर्गत किसानों के मध्य असली फार्म इनपुट इस्तेमाल करने और उनकी खरीद पर उचित रसीद लेने के संबंध में जागरूकता उत्पन्न की जा रही है।

“ये वैन लगभग 600 दिनों में पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जायेंगी। डीलरों सहित अन्य हितधारकों के साथ हमारी टीम फसल के लिए बीमा का काम करने वाले कीटनाशकों जैसे अनुशंसित कृषि-इनपुट के इस्तेमाल पर किसानों में जागरूकता फैलाने का काम करेगी,“ उन्होंने कहा।
इसके अतिरिक्त धानुका में खर-पतवारनाशक के लिए सीनियर पोर्टफोलियो मैनेजर श्री अमित मिश्रा ने टाईज़ोम की और जानकारी दी।
“टाईज़ोम गन्ने की खेती को नुकसान पहुंचाए बिना अनचाहे पौधों को खत्म कर गन्नों को बड़ा और मजबूत होने में मदद करता है, जिससे फसल प्रचुर मात्रा में होती है,” उन्होंने कहा।

कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसानों के लिए टाईज़ोम को लांच करने के बाद कंपनी जल्द ही इस खर-पतवारनाशक को अन्य राज्यों में भी उपलब्ध करायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here